सोनो प्रखंड के किसान भवन में मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत बलथर , पंचायत केशोफरका व नैयाडीह पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया,उप मुखिया, सरपंच, उपसरपंच व जनप्रतिनिधियों ने शपथ लिया। वरीय उप समाहर्ता रवि प्रकाश गौतम के पर्यवेक्षण में बीडीओ ने इन्हें पद और गोपनीयता के साथ शराब बंदी की शपथ दिलाई।वहीं शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया व उपसरपंच का निर्वाचन हुआ।बलथर पंचायत में उपमुखिया सुनील मरांडी उप सरपंच योगेन्द्र यादव केशोफरका पंचायत में निशिकांत कुमार उपमुखिया,उप सरपंच उषा देवी निर्वाचित हुए तो वहीं नैयाडीह पंचायत में अनिता कुमारी , उप मुखिया, उपसरपंच ताजउद्दीन मियां निर्वाचित हुई, इसकी जानकारी संखिखि पदाधिकारी कुमार संजय ने दिए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।