सोनो, शपथ ग्रहण के चौथे दिन सोमवार को सोनो, रजौन,तथा महेश्वरी पंचायत के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रखंड विकाश पदाधिकारी डॉ ममता प्रिया ने सबसे पहले इन प्रतिनिधियों को नशा मुक्ति की भी शपथ दिलाई गई। उसके बाद उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव कराया गया।उपमुखिया के चुनाव में सोनो पंचायत से गनी मियाँ उप सरपंच सोनी देवी से , रजौन पंचायत से उपमुखिया शहजादी खातून, उपसरपंच तारा देवी, महेश्वरी पंचायत से उपमुखिया सुधीर सिंह, उप सरपंच कुन्दनी देवी,निर्वाचित हुए। समेत सभी हुए सदस्यों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सभी जनप्रतिनिधियों ने शपथ ग्रहण के साथ-साथ आदर्श ग्राम के स्वर्णिम विकास का संकल्प लिया बिना भेदभाव के काम करने का वादा किया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।