सोनो प्रखंड के दहियारी, पैरामटियाना, बेलंबा, सहित कई पंचायतों में कोरोना महामारी से आम जनमानस रक्षा हेतु चल रहे टीकाकरण के महअभियान का लक्ष्य को पूरा करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश पर मंगलवार को सोनो प्रखंड में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया।इस विशेष टीकाकरण अभियान में प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों को कोविड का टीका देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर दस्तक दिया बताते चलें कि इस अभियान से पूर्व पल्स पोलियो अभियान के दौरान यह जानकारी हासिल की गई थी,की किन-किन घरों में कोरोना का टीका से लोग अभी भी वंचित हैं इसी आधार पर छूटे हुए लोगों को घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगाया गया इस दौरान दहियारी पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका का इस अभियान की सफलता के लिए अपनी सक्रियता दिखाई वहीं अभियान की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी अभियान को सफल बनाने के लिए टीकाकरण का मॉनिटरिंग कर रहे थे इस दौरान अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने पंचायतों के गांव का जायजा लिया। तथा स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया इस अभियान के तहत सैकड़ों से अधिक लोगों ने शाम 5:00 बजे तक कोविड का टिका लिया।इस मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी कुमार संजय डाटा ऑपरेटर जियाउल अंसारी, आंगनवाड़ी सेविका सावित्री देवी, इंदु कुमारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।