सिकन्दरा प्रखंड में वैदिक मंत्रोउचारण के साथ गुरुबार को पवित्र नवरात्र की हुई शुरुआत ! ज्ञात हो कि सिकन्दरा प्रखंड में माँ दुर्गा की तीन प्रतिमा बड़े ही धूमधाम से स्थापित की जाती है ! बहुआर नदी के तट पर स्थित सबसे पुरानी दुर्गा स्थान जिसे सरकारी या बड़ी माँ दुर्गा के नाम से प्रसिद्ध है तो दूसरी ओर मिशन चौक स्थित छेदी साव के वंशजों के द्वारा स्थापित माँ दुर्गा को लोग मंझली दुर्गा के नाम से पुकारते है चार जिलों को जोड़ने वाली चौक स्थित माँ वैष्णवी दुर्गा जो छोटी दुर्गा से विख्यात है ! वही मिशन चौक स्थित छेदी साव के वंशज रतन केशरी के द्वारा दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई ! मंदिर के पुरोहित विद्धान पंडित प्रवीण मिश्रा ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी मंझली दुर्गा मंदिर में पूरे नेम निष्ठा के साथ नवरात्रा की शुरुआत की गई जो नो दिनों तक चलेगा ! इस बार मंदिर में विद्धान पंडित उमेशचंद्र मिश्रा के उदघोष से पूरा मंदिर गुंजायमान हो गया !विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।