एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, एमिटी यूनिवर्सिटी पटना और यूनिसेफ बिहार 18 और 19 अगस्त, 2021 को विश्व फोटोग्राफी दिवस के उपलक्ष पर दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की वीडियो मेकिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता 'मैं भी रिपोर्टर' का आयोजन करने जा रहें हैं. कोविड -19 सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया जा रहा है.देश भर से कक्षा 9वीं से 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र अपनी वीडियो और तस्वीरें दो अलग-अलग श्रेणियों - स्वतंत्र भारत में महिला और बाल अधिकार या सामान्य श्रेणी में भेजकर इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. इस कार्यक्रम के दौरान चुनिंदा वीडियो और तस्वीरों को दिखाया जायेगा, जहां विशेष उपस्थित जूरी सर्वश्रेष्ठ वीडियो और तस्वीरों का चयन करेगी जिन्हें नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. सभी प्रतिभागियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।