सामाजिक कार्यकर्ता ने पति-पत्नी कोरोना वैकसीन लेकर लोगों को किया टीका के लिए जागरूक। अलीगंज । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जहां पुरे देश वासी परेशान थे।वहीं सरकार ने उस गंभीर बीमारी से बचाव हेतु 18 वर्ष से उपर सभी लोगों कोरोना वैकसीन निःशुल्क दिलवा रही है।मंगलवार को अलीगंज सोनखार हाईस्कूल में सामाजिक कार्यकर्ता गोखुलचक निवासी चंदन पासवान उर्फ चंदुजी एवं उनकी धर्म पत्नी समाजसेवी महिला सरिता पासवान ने स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर कोरोना वैकसीन लेकर लोगों से भी टीका लेने की अपील करते हुए कहा कि समाज को सुरक्षित रखने के लिए खुद को टीका लेकर सुरक्षित करें तभी गांव समाज को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते है।नगीना चंद्रवंशी ने वैकसीन लेकर चंद्रवंशी समाज के लोगों से अधिक से अधिक लोगों को वैकसीनेशन के लिए प्रेरित करें ।समाजसेवी महिला सरिता पासवान ने कहा कि महिलाओं थोड़ी इस टीका को लेकर भ्रमित हैं ।उन्होंने महिलाओं से कहा कि इस वैकसीन में कोई परेशानी व दिक्कत नही है।अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं टीका लें।किसी प्रकार की शंसय हो तो आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से भी सलाह ले सकते हैं।लोगों से भी टीकाकरण में सहयोग करने की अपील किया।