अलीगंज अस्पताल में युवा क्लीनिक का हुआ उद्घाटन।* विधिवत् फीता काटकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने किया उदघाटन। अलीगंज। -मंगलवार को अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नये भवन में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा संचालित युवा क्लीनिक का विधिवत उद्घाटन अस्पताल प्रभारी कमल कृष्ण रंजन के द्वारा विधिवत फीता काट कर किया गया। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पीएचसी में युवा क्लीनिक में 10 से 19 वर्ष के किशोर- किशोरीयो के लिए परामर्श सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिसमें प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, किशोरावस्था के दौरान विकास एवं पोषण संबंधी परामर्श, एनीमिया की जांच उपचार व परामर्श, मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श, प्रसव पूर्व जांच एवं परिवार नियोजन एवं गर्भनिरोध, सुरक्षित गर्भपात हेतु सलाह एवं मार्गदर्शन, विवाह की आयु पर आवश्यक परामर्श, रेफरल सेवा से संबंधित जानकारी एवं परामर्श, घरेलू एवं यौन हिंसा से संबंधित परामर्श के अलावा मादक एवं नशीले पदार्थ के सेवन के रोकथाम हेतु परामर्श दिया जाता है। बी एच एम प्रियंका राव ने कहा कि युवा क्लीनिक के संचालन से प्रखंड के किशोर किशोरियों को लाभ मिलेगा। इनके कौनसेलिंग के लिए एएनएम मीरा कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो अस्पताल आने वाले सभी किशोर किशोरी को उचित परामर्श देने का काम करेंगी। मौके पर अलीगंज पीएचसी के बीसीएम संतोष कुमार, अकाउंटेंट धर्मवीर मंडल, आइडीएफ संस्थान के प्रमोद कुमार, एएनएम मालती देवी, डब्ल्यूएचओ के शेखर कुमार, समाजसेवी धर्मेंद्र कुशवाहा,चंद्रशेखर आजाद के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।