सिकन्दरा प्रखंड के 10+2 श्री कृष्ण उच्च विद्यालय के परिसर में सोमबार को बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवम सेवाशर्त )नियमावली 2012 के आलोक में टी ई टी सफल अभ्यर्थियों का काउन्सलिंग लिया गया ! वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह शिक्षक नियोजन प्रतियुक्त मजिस्ट्रेट वीणा कुमारी एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रूपम कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक में बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमवाली 2012 के यथासंशोधित एवम बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक में निहित प्रावधानों के आलोक में नियोजन इकाई द्वारा की जा रही नियुक्ति की करवाई के क्रम में नियोजन की प्रक्रिया को पारदर्शित के साथ शीघ्र पूर्ण कराने के लिए शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना की अधिसूचना ज्ञापक 621 दिनांक 03 -07 -21 के दिशा निर्देश के आधार सभी कोटि एवम 9 पंचायतों के सफल अभ्यर्थियों का काउन्सलिंग लिया गया जिन्हें सभी कागजातों की जांच कर शिक्षक नियुक्ति पत्र सौपे जाएंगे ! इस काउन्सलिंग कार्य मे शिक्षक मनीष पाठक ,प्रखंड साधन सेवी नारायण कुमार ,रविन्द्र रजक ,माहेश्वरी प्रसाद मिश्रा ,विमल कुमार ,सतिकान्त बाजपेई ,रूपेश कुमार ,रिजवान आलम ,अब्दुल रहमान अंसारी ,आसिम इकबाल सहित दर्जनों शिक्षक प्रतिनियुक्त है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।