जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत जिंगुल गांव निवासी स्व. कोकिल राय के पुत्र सितु कुमार की मौत बीते शुक्रवार यानी 28 मई को वज्रपात से हो गई।जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर झाझा के अंचलाधिकारी ने यथोचित छानबीन कर घटना की पुष्टि की।