सिकन्दरा प्रखंड में कोरेना गाइड लाइन का नही हो रहा है पालन जी हाँ अगर आप सुबह सिकन्दरा चौक पहुँचेंगे तो भीड़ को चीरते हुए आप बाजार जा सकते है। भीड़ इतने की आपको 500 मीटर की दूरी तय करने में करीब आधे घंटे का समय लग सकता है या यूं कहे कि चौक से बाजार जाने में घंटो समय लग जाता है। गाइड लाइन का पालन 7- 11 बजे तक का खाद्य सामग्री की खरीदारी करने का समय निर्धारित है। लेकिन सिकन्दरा में आपको सभी दुकाने खुली मिलेगी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।