धनेश जीके पुण्य स्मृति में पौधा रोपण किया गया।धनेश जी का निधन 9 मार्च को हृदयाघात के कारण हो गया था । उनकी पत्नी रीता देवी ने बताया कि वे 50 वर्ष के थे ।अपने पीछे एक पुत्र रौशन कुमार और एक पुत्री प्रियंका कुमारी को छोड़ गये है। आज उनके निधन के 10 दिन बाद उनके पुण्य स्मृति में हरनौत के गौतम नगर में आम का पौधा लगाया गया। इस मौके पर जाने माने समाजसेवी तथा सद्भावना मंच (भारत )के संस्थापक दीपक कुमार और मंच के सक्रिय सहयोगी ममता कुमारी उपस्थित हुये।मौके पर समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य दुनिया में सबसे महान कार्य माना जाता है। पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु वृक्षारोपण अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना जाति, धर्म के भेदभाव किये बगैर सबको जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करता है। इस मौके पर समाजसेविका ममता कुमारी ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्री के समान है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए आगे आना चाहिए जिस प्रकार से महिला अपने संतान की उचित देखभाल करती हैं, ठीक उसी प्रकार पेड़ की भी सेवा करना चाहिए ।पेड़ का हमारे जीवन में सर्वाधिक महत्व है।इस मौके पर प्रियंका कुमारी, सृष्टि सागर उर्फ चुलबुली ,गौरव कुमार , राखी कुमारी आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।सभी लोगो ने अपने जीवन में अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।