चाकाई थानाक्षेत्र के बरमोरिया पंचायत के पोस्त मारा गांव में एक मुस्लिम महिला द्वारा घरेलू विवाद से तंग आकर मंगलवार को अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने का समाचार मिला है. बताया जाता है कि तस्लीम अंसारी की बीबी रुखसाना बीबी 27 वर्ष ने अपने बच्चे मिराज 3 वर्ष एवं सिराज 2 वर्ष को पहले फांसी पर लटका दिया फिर अपने झूल गई. बताया जाता है कि तस्लीम देशी चिकित्सक का काम करता है.वह कही बाहर गया हुआ था.जब वह शाम चार बजे घर लौटा तो दरवाजा अंदर से बन्द था.वही काफी पुकारने पर दरवाजा नही खुला तो उसने ग्रामीणों के सहयोग से दरवाजा तोड़ दिया तो देखा कि तीनों का शव रस्सी के सहारे लटका हुआ था.वहीं आनन फानन में घटना की सूचना चकाई पुलिस को दी गई मगर समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर नही पहुँची है.थानाध्यक्ष राजीव कुमार से पूछे जाने पर बताया कि उन्हें सूचना मिली है. पुलिस जल्द वहां जा रही है.वही इस हृदय विदारक घटना से पूरा गांव स्तब्ध है तथा परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।