अलीगंज प्रखंड के कैयार गांव से मजदुरी करने गये केरल गये एक मजदुर रविन्द्र रविदास उर्फ रबना रविदास (40) वर्ष की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गया। वह एक वर्ष से केरल में रहकर धागा फैक्ट्री में काम करता था।जानकारी के अनुसार कैयार गांव निवासी शरण रविदास का पुञ रविन्द्र रविदास एक साल से केरल में रहकर धागा फैक्ट्री में मजदुरी का काम करता था।गुरुवार की अहले सुबह उसके साथियों ने मोबाइल पर रविन्द्र की छत विछत लाश मिलने की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।