सिकंदरा विधानसभा के तमाम मतदाता मालिकों को अपना जन समर्थन देने व नहीं देने वाले सभी मतदाता मालिकों को सादर प्रणाम। सिकंदरा मेरा कर्म भुमि के साथ-साथ जन्म भुमि है।इसलिए मैं सभी लोगों के सेवा में तत्पर रहा करता हू,और रहेंगे। हुए विधानसभा चुनाव में मैं भले नही जीत सका लेकिन आप लोगों के सेवा में हर संभव मुसतैद रहूंगा।भले बाहरी लोग झांसा देकर चुनाव में जीत दर्ज कर लेते हैं, लेकिन विकास क्षेत्र में ठप पड़ जाता है।और जनता 5 वर्षो तक हवा की सफर करते रह जाते है।खैर अफसोस व मलाल नहीं है , लेकिन विकास अवरूद्ध हो जाती है। पुनः सिकंदरा के तमाम मतदाता मालिकों से आशीर्वाद बनाये रखने की अपील करता हूं। हर समय आपके सेवा में मौजूद हूं। सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के तमाम जनता जनार्दन को सादर प्रणाम आपका --भाई- बेटा धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरुजी,समाजसेवी सह सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी।