मतगणना के बाद ही जैसे ही पता चला कि सुमित कुमार सिंह की जीत लगभग पक्की हो गई है समर्थकों नें पटाखे छोड़कर एवं एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। इससे एक साथ दिवाली एवं होली का नजारा देखने को मिला। वहीं जगह-जगह समर्थकों नें एलईडी लगाया था। जहाँ लोगों की भींड़ मतगणना के परिणाम को देखने के लिए लगी रही। वहीं रुझानों में सुवह से ही परिणाम आने तक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह राजद के सावित्री देवी पर बढ़त बनाए रखा। इससे सुमित सिंह के समर्थक सुवह से ही जश्न में डूबे रहे। वहीं सावित्री देवी के समर्थक इस आश में लगे रहे कि कब सावित्री देवी आगे निकले। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वहीं जीत की खबर मिलते ही समर्थकों नें खूब पटाखे छोड़े। साथ ही एक दूसरे पर गुलाल डालकर माहौल को रंगीन कर दिया। वहीं लोगों नें इस अवसर पर सुमित सिंह जिंदाबाद के भी नारे लगाकर अपनी खुशी का खूब प्रदर्शन किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।