आम निर्वाचन 2020 अवसर पर जमुई जिलान्तर्गत बज्रगृह के0 के0 एम कॉलेज के अंतर्गत ETPBS / पोस्टल बैलेट तकPWDs मातदाता , तथा फैसीस्टेिशन सेन्टर से प्राप्त मतपत्र एवं EVM / CU ) से मापा मतों की मतगणना दिनांक 10.11.2020 को प्रातः 10 बजे से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित समयानुसार किए जाने एवं गणना कार्य के सफल संचालन हेतु मतगणना प्रारंभ होने पर डाटा की प्रविष्टि ऑनलाईन करने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारि एवं कर्गियों का प्रशिक्षण दिनांक -07,11,2020 को समाहरणालय स्थित संबाद कक्ष में दो अलग अलग सत्रों में संपादित किया गया ।प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह - जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा - निर्देश के आलोक में त्रुटिविहीन कार्य का संपादन करने हेतु आवश्यक दिशा - निर्देश दिए गए ।पशिक्षण के दौरान निर्वाची पदाधिकारी झाझा विधानसभा सह उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन भा0प्र0से निर्वाची पदाधिकारी जमुई विधानसभा - सह अनुमंडल पदाधिकारी जमुई , प्रतिभा रानी , भा0प्र0से , गिर्वाची पदाधिकारी सिकन्दरा विधानसभा सह - अपर समाहर्ता जमुई संजय प्रसाद, निर्याची पदाधिकारी चकाई विधानसभा - सह - भुमी सुधार उपसमाहर्ता जमुई कुमार सिद्वार्थ , जिला सूचना विज्ञान ।पदाधिकारी राकेश कुमार एच आई 0 टी 0 मैनेजर रवि सहित मतगणना कार्य में प्रतिनियुप्त सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।