रविवार को दुलमपुर पंचायत के धनबे मैदान में दक्षिण बिहार स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों नें भाग लिया। वहीं टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का शुभारंभ स्थानीय मुखिया दिनेश यादव नें किक मार कर किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री यादव नें कहा कि खेल से खिलाड़ियों का न केवल शारीरिक अपितु मानसिकता विकास होता है। साथ ही अनुशासन के साथ प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलता है। अतः खेल में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मौके पर पूर्व प्रमुख अर्जुन किस्कू, किसुन सौरन, रामलाल बेसरा सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।