हल्की विवाद व शराब की नशा ने चंद्रदीप थाना क्षेत्र मोहनपुर गांव में दो युवकों में हुई मारपीट से दो घरों मरनी देवी व बेबी देवी का सुहाग ही उजड गया। बता दें कि सहोडा पंचायत के मोहनपुर गांव में रामविलास चौधरी उर्फ साधु चौधरी (30) वर्ष व रमेश चौधरी (35) के बीच शराब पीने के बाद दोनों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनो गंभीर रूप से घायल हो गया था।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।