प्रखंड के कैथा गांव में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दो लोग मो अनवर शहजाद व उसके पुञ इकतेसार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार जख्मी मो अनवर शहजाद ने बताया कि मैं क्लब का सचिव भी हूं और शुक्रवार की जुमा की नवाज अदा करने के बाद आपस में बैठकर सभी लोग राय मशवरा कर रहे थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।