जमुई जिले के बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम को अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं O हीन के आरोप में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा निलंबित किया गया ।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विज्ञापन संख्या 1358 में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह एवं अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित करने का सिफारिश की गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीत कुमार यादव पिता स्वर्गीय बच्चू यादव ग्राम- भन्दरा, थाना -बरहट के अपरहन हो जाने पर उसके परिवार द्वारा ना तो प्राथमिकी दर्ज किया गया और ना ही पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की गई इसी बीच संजीव कुमार यादव की मृत्यु उपरांत लाश बरामद हुई फिर भी पुलिस अवर निरीक्षक के द्वारा इसकी सूचना अपने वरिष्ठ पदाधिकारी को नहीं देने के कारण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए इसे कर्तव्य हीनता अनुशासनहीनता और मनमानी रवैया को देखते हुए जीवन यापन भक्ता पर निलंबित करने की सिफारिश की गई। निलंबन अवधि में पुलिस अवर निरीक्षक का मुख्यालय जमुई पुलिस लाइन में होगी।