चुनाव को लेकर भाकपा ने की बैठक पार्टी कार्यालय में भाकपा अंचल कमिटी की एक बैठक बुलाई गई।बैठक की अध्यक्षता कॉ कमालुद्दीन ने की।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं पार्टी के संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।पर्यवेक्षक के रुप में अलीगंज प्रखंड के भाक पा अंचल सचिव कॉ सुनील सिंह ने सरकार की विफलता पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार कि सूबे की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ा है।इसके शासनकाल में पदाधिकारी बेलगाम हो चुके हैं।जिससे जनता कालकलवित होकर रह गई है।आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कॉ गिरीश सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी कोविड-19 को देखते हुए चुनाव आयोग को चुनाव पर विचार करना जरूरी था,लेकिन केंद्र सरकार की कठपुतली बनकर कार्य करना देश एवं राज्य के हित में सही नहीं है।इसलिए महागठबंधन हर हाल में इस चुनाव का मुकाबला करेगा।जनता के समक्ष सारी बातें रखेगी।इस अवसर पर भाकपा अंचल सचिव देवानंद सिंह,शशि भूषण उर्फ बुल्लू सिंह,शिव शंकर मिश्रा,रविभूषण सिंह,राजकुमार साव,जगदीश मांझी,सिंघेश्वर मांझी,जय प्रकाश सिंह,रामाश्रय सिंह समेत दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।