प्रखंड के अलीगंज बाजार में शनिवार को विभिन्न मांगो को लेकर कांग्रेस कायॅकताॅओ ने एक बैठक किया।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मकेशवर यादव ने की इस दौरान सभी कायॅकताॅओ ने एक स्वर से केंद्र एवं राज्य सरकार से कोरोना महामारी के दौरान काल के गाल में समा गये मजदूरों की सूची सावॅजनिक करने एवं छ सुञी मांग पञ बीङीओ को सौंपा। बैठक को संबोधित करते कांग्रेस नेता समाज सेवी धर्मेद्र पासवान ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से देश में हुए लाकॅडाउन से प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।कई मजदूरों को रेल व सड़क दुर्घटना में असमय मौत के गाल में जाना पड़ा।उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बताये की इसकी जिम्मेदार आखिर कौन है।पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार से इस लाकॅडाउन के दौरान अपने घर लौट रहे प्रवासियों की सूची उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं ।ताकि मृतक के परिजनों को कांग्रेस पार्टी सहायता देगी।प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार प्रवासी को लाने में विफल रही।और बाहर के प्रदेशों में लाकॅडाउन के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।भूखे प्यासे दस -दस दिनों तक पैदल चल अपने घर लौटा।युवा कांग्रेस सिकंदरा विधानसभा अध्यक्ष विक्रमादित्य ने कहा कि लाकॅडाउन के दौरान मजदूरों के रोजगार बंद हो गये।उनके घर में परिजनों के बीच खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज हो रहे हैं।उनके राशन व अपने घर लौट रहे मृत हुए प्रवासी के परिवार के एक- एक सदस्य को नौकरी दे। उन्होंने कहा कि अभी भी बाहर में प्रवासी मजदूर फ़ंसे है।उनको घर तक वापस पहुंचायें।बैठक में कई समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।मौके पर अनिल दास,रघुनंदन पासवान,प्रमोद प्रेमी,रंधीर कुमार,राजकुमार दास,अवधेश यादव ,शशिभूषण यादव,उमाकानत मिश्र,के अलावे दर्जनो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।