ट्रक के धक्के से पोल गिरा, कवारें टिन सेंटर की बिजली गुल   चकाई   चकाई - दुलमपुर मार्ग पर वायरलैस मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रक के जोरदार धक्के से बिजली का तार सहित पोल टूट कर गिर गया.वही ट्रक चालक  वाहन सहित मौके से भाग निकला.बताया जाता है कि वाहन में सीमेंट लदा हुआ था.वही पोल एवं तार टूट जाने के कारण घटनास्थल के बगल स्थित बडस पैराडाइज में बना क्वारेंटिन सेंटर की बिजली कट गई जिस कारण इस उमस भरी गर्मी में सेंटर में मौजूद कवारेंटिन किये गए प्रवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस बारे में पूछे जाने पर सीओ ने बताया कि बिजली मिस्त्री द्वारा नये पोल को गाड़कर तथा तार जोड़कर जल्द बिजली बहाल कर दी जाएगी.तेजी से काम चल रहा है.