बिहार राज्य के गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे हैं कि गिद्धौर प्रखंड के सरसा गाँव के विद्यालय में दो शौचालय का निर्माण प्रधानध्यापक के द्वारा गया था और बाद में उसे ताला लगा दिया गया था।जब विद्यालय में मोबाइल वाणी के प्रखंड समन्वयक पहुंचे तो विद्यार्थियों ने अपनी आप-बीती बतायी कि विद्यार्थियों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। यह जानकारी मिलने के बाद मोबाइल वाणी के समन्वयक के पूछताछ से पता चला कि विद्यार्थी शौचालय को गन्दा कर देते थे, जिस कारण शौचालय को ताला बंद कर दिया था परन्तु बाद में प्रधानध्यापक ने मोबाइल वाणी का सम्मान करते हुए शौचालय का ताला खोल दिये।