बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से दुखन राम जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि प्रखंड मुख्यालय गिद्धौर में मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी एवं प्रखंड के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक बी.डी.ओ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रति दौ सो मीटर पर सेक्टर समन्वयकों, प्रति किलोमीटर पर सेक्टर पदाधिकारी एवं जोनल पदाधिकारियों को कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी गई। समीक्षा के दौरान बी.डी.ओ द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्धारित स्थल पर समय छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अभिभावकों की सहमति से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में जीविका तथा साक्षरता कर्मियों द्वारा निर्धारित स्थल पर लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही गई है। इस बैठक में अंचल अधिकारी अखिलेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विशुनदेव प्रसाद आदि बैठक में मौजूद थे।