बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला को दहेज प्रथा और बाल विवाह उन्मूलन को लेकर एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले भर में कुल 341 किमी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को मानव श्रृंखला से संबंधित जानकारियाँ भी दी। 21 जनवरी को जमुई 41 कि.मी, सिकन्दरा में 20 कि.मी, अलीगंज में 17 कि.मी, खैरा में 23 कि.मी, सोनो व झाझा में में 11-11 कि.मी, गिद्धौर में 12 कि.मी, बरहट में 23 कि.मी, लक्ष्मीपुर में 16 कि.मी तथा चकाई में 14 कि.मी लंबी मानव श्रृंखला बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही प्रत्येक पंचायत में एक-एक किमी लंबी मानव श्रृंखला बनाएं जाने का निर्देश दिया गया।