बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से रंजन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि बिहार सरकार अब बच्चो को साइकिल,पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि का वितरण 30 जनवरी को करेंगे। पहले इसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी थी, लेकिन धीमी रफ्तार को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी डीपीओ को 15 दिनों की मोहलत दी है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक एम रामचंद्रुडू और माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने डीपीओ से कहा कि 30 जनवरी तक हर हाल में बच्चों के खाते में राशि भेज दिया जाये। डीपीओ को यह भी निर्देश दिया है कि पिछड़ा, अति पिछड़ा,अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं की संख्या विभाग को जल्द उपलब्ध करा दें।