बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखडं से संजीवन कुमार सिंह जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि नये साल पर तेल कंपनियों की ओर से रसोई गैस उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी गई है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में साढ़े चार रुपये की कमी आई है। एक जनवरी से नई दर प्रभावी हो गयी है। 14.2 किलो वाले गैर रियायती सिलेंडर की कीमत 822.50 रुपये से घटकर 818.00 रुपये हो गई है। इसी तरह से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 1451 से घटकर 1447 हो गई है। इस तरह से इसमें भी चार रुपये की कमी आई है। जनवरी माह में प्रति सिलेंडर कैश सब्सिडी 320 रुपये मिलेगी। दिसंबर 2017 में यह राशि 325.61 रुपये थी। इस तरह से सब्सिडी में 4.61 रुपये की कमी आई है।