बिहार राज्य के जिला जमुई के गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी व लेखा लिपिकों की बैठक शनिवार को हुई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. श्याम मोहन दास ने स्वास्थ्य संबंधी प्रतिवेदनों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि पेंशन, अकेंक्षण से संबंधित मामले को निष्पादित करते हुए प्रतिवेदन शीघ्र जमा कराएं। कोताही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने मकर संक्रांति पर्व पर विशेष रूप से सतर्क रहने की बात कहते हुए कहा कि 14 व 15 जनवरी को सदर अस्पताल, सभी प्राथमिक केंद्र, रेफरल अस्पताल में चौबीसों घंटे चिकित्सक तैनात रहेंगे। ताकि आपातकालीन स्थिति में तुरंत चिकित्सीय सुविधा मिल सके। इसके साथ ही नदी के घाटों पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। छह स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी दवाई व एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेंगे। पत्नेश्वर नदी दक्षिणी क्षेत्र, पत्नेश्वर नदी उत्तरी क्षेत्र, खिलाड़ स्थित झोपा तालाब, पतसंडा स्थित नदीघाट, गिद्धेश्वर मंदिर स्थित नदी घाट तथा महादेव सिमरिया स्थित शिव मंदिर के पास की तालाब पर स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुरेंद्र ¨सह, कार्यालय प्रधान लिपिक अनंत सिन्हा सहित सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी व प्रखंड लेखा लिपिक मौजूद थे।