बिहार राज्य के जमुई जिले अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड से भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में शुक्रवार को झाझा-जमुई एवं झाझा-आसनसोल रेलखंड के अलग-अलग जगहों पर अप एवं डाउन लाइन में तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिए जाने के कारण आधा दर्जन एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा। रेल यात्रियों को खासा परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। झाझा-जमुई रेलखंड के गिद्धौर-चौरा स्टेशन के बीच अप लाइन में 11 बजे से 1:30 बजे तक ब्लॉक लिया गया था, जिसमें पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्स. एवं बैधनाथधाम-किउल पैसेंजर के परिचालन पर आंशिक असर पड़ा। दूसरी ओर झाझा-आसनसोल रेलखंड के विद्यासागर स्टेशन के पास 10 बजे से एक बजे तक ब्लॉक लिया गया। उसके कारण सुपर एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्स, काठगोदाम एक्स, आदि ट्रेनों को कंट्रोल कर चलाया जा रहा था।