जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में शनिवार को स्थानीय उपडाकघर में बचत खाता खोलने एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना को लेकर ब्रांच पोस्टमास्टर का एक दिवसीय शिविर का आयोजन पोस्टमास्टर प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में डाक अधीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह ने भाग लिया। इस मौके पर डाक अधीक्षक ने प्रत्येक ब्रांच पोस्टमास्टर से बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्रांच पोस्ट मास्टर को प्रत्येक दिन अपने क्षेत्र के कम से कम एक व्यक्ति का खाता खोलना है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को देनी है। प्रत्येक घर एवं परिवार को डाकघर से जोड़ना है। बचत खाता के अलावा अन्य योजनाओं का कार्य जागरूक होकर करें। मुंगेर के तहत आने वाले शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर एवं जमुई जिला के अंतर्गत कुल 415 ब्रांच पोस्टमास्टर हैं। सभी को जागरूक कर क्षेत्र के लोगों के पास भेजा जा रहा है। बैठक में शामिल चकाई, सोनो, झाझा, गिद्धौर, सिमुलतल्ला, खैरा आदि के ब्रांच पोस्टमास्टर ने 415 से अधिक बचत खाता खोला है। वहीं 71 लाख का ग्रामीण डाक जीवन बीमा की हैं, जो संतोषजनक नहीं है। उन्होंने सभी उपभोक्तओं से अपील करते हुए कहा कि, जल्द से जल्द अपने खाता को आधार कार्ड से लिंक करा लें अन्यथा खाता बंद हो जाएगा। जमुई के सहायक डाक अधीक्षक अरूण कुमार मंडल ने अटल पेंशन योजना, सुकन्या योजना आदि कई प्रकार की योजनाओं के संदर्भ में विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस मौके पर जमुई, झाझा के पोस्टमास्टर के अलावा 115 ब्रांच पोस्टमास्टर उपस्थित थे।