जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड से, भीम राज जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जमुई में 31 मार्च 2018 तक प्रखंड के सभी इंदिरा आवास लाभुक हर हाल में अपना आवास पूर्ण कर लें। अपूर्ण रहने की स्थिति में लाभुकों को राशि से वंचित रहना पड़ सकता है। यह जानकारी देते हुए बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि सभी इंदिरा आवास के लाभुक 31 मार्च 2018 तक अपना आवास पूरा कर लें तभी उन्हें राशि का भुगतान हो पाएगा। निर्धारित समयावधि में जिन लाभुकों ने अपना आवास पूरा नहीं किया तो उन्हें राशि का भुगतान नहीं हो पाएगा। सरकार ने 31 मार्च के बाद इंदिरा आवास का खाता बंद करने का फैसला किया है। 31 मार्च के बाद सिर्फ प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के खाते में ही आवास निर्माण के लिए राशि निर्गत की जाएगी।