जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड से विजय कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज के युवा पीढ़ी नशे में डूब रही है। आजकल नशा यानी शराब पीना फैशन बनता जा रहा है।आज देश का भविष्य कहे जाने वाले मासूम बच्चे नशे की गर्त में डूबते जा रहे है।सरकारी नीतियां लोगों की जिंदगी पर बहुत असर डाल रही हैं, केंद्र और प्रदेश सरकार नशा मुक्ति को लेकर विज्ञापन एवं एन.जी.ओ पर करोड़ो की योजनाओं को चलाकर जन-जाग्रति फैला रही है, लेकिन जिस युवा पीढ़ी के बल पर भारत विकास के पथ पर प्रगतिशील होने का दवा कर रही है,उसी युवा पीढ़ी पर नशे की सेंध लग रही है, जो दिन प्रतिदिन अपना पैर पसार रही है और कुछ युवा की गिरफ्त में आ रहे है। जो काफी चिंता का विषय है। युवाओं में नशा इस तरह से हावी हो गया है कि नशा अब मौज-मस्ती का नहीं बल्कि आज की युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक बन गया है।युयुवाओं में नशाखोरी की प्रवृत्ति और शराब पीने की लत नया चलन बनता जा रहा है।आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ओईसीडी ने एक ताजा रिपोर्ट में पश्चिमी देशों के युवाओं में इस बढ़ते चलन पर चिंता जताई है।