बिहार राज्य, जिला जमुई के प्रखंड सिकंदरा से विजय कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि राज्य के सभी जिलों के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभान्वित होने वाले सभी पेंशनधारी ,पिछले कई महीनों से पेंशन की राशि नहीं मिलने से परेशान हैं। उन्होंने बताया कि कई बार बुजुर्गों से आधार कार्ड और बैंक का पास बुक का फोटो कॉपी लेकर सत्यापित करने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इस समस्या को लेकर पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड के अधिकारी तक गुहार लगाई गई है लेकिन अभी तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। साथ ही वृद्धा पेंशन की राशि काफी कम है बावजूद इसके राशि नहीं मिल रही है। जिस कारण बुजुर्गों में मायूसी देखि जा रही है।