जमुई जिले के सोनो प्रखंड से चंद्रदेव वर्णवाल जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि प्रखंड कार्यालय सोनो में मंगलवार को वार्ड सदस्यों की एक बैठक संध्या मंडल के अध्य्क्षता में आयोजित की गयी। इस बैठक में प्रखंड विकास अधिकारी पंकज कुमार आरोप लगाते हुए कहा गया कि प्रखंड क्षेत्र के कोई भी वार्ड सदस्य सात निश्चय योजना से सम्बंधित बीडीओ से पूछे जाने पर आज तक किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया है। तथा कहा जा रहा है कि यह योजना समाप्त हो गयी है। साथ ही ये भी कहा गया कि इस योजना का कार्य पुराने तरीके से मुखिया द्वारा कराया जायेगा। इस बैठक में विभाग सदस्य जोगेंद्र कुमार,शवाना खातून, लक्ष्मी देवी, नागेश्वर यादव, छोटंकी यादव, फूलो देवी तथा मालती देवी समेत काफी संख्या में वार्ड सदस्य मौजूद थे।