बिरसन जी बिहार जमुई के खैरा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं खैरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की समस्या काफ़ी समय से हो रही है ,इसका कारण यह है कि घंटो बिजली गुल रहती है और इन सब बातों से विभागीय अधिकारी अपने मनमानीपूर्ण रवैये को लगातार बनाये रखें हैं।बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली की कटौती की जाती है, जिसमे कभी 14 घंटे ,12 घंटे तो कभी 8 घंटे बिजली काटी जाती है और जब इसका कारण विभागीय अधिकारी से पूछा जाता है, तो अधिकारी स्पष्ट रूप से कारण बताने से इनकार कर देते हैं ।एयर कंडीशन में रहने वाले ये अधिकारी एक तरफ सरकार के दावों को झुठलाते नजर आते हैं।एक तरफ तो सरकार 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा करती है वहीँ दूसरी तरफ इन वादों से कोसो दूर आज भी 21वीं शताब्दी में खैरा प्रखंड के लोग अँधेरे में रहने के लिए विवश हैं।देखना यह है कि आखिर कब विभागीय अधिकारीयों की नींद खुलती है और कब प्रखंड वासियों को इस समस्या से निज़ात मिलता है।