प्रखंड सिकंदरा ,जिला जमुई से अमित कुमार सविता जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि सिकंदरा प्रखंड वासियों के समक्ष जल की समस्या को देखते हुए 9 मई 2017 को बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा सचिव को पत्र लिखकर सिंकदरा बाजार में नए जल मीनार निर्माण करने की बात कही है। सचिव द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सिंकदरा बाजार में आस-पास के हज़ारों ग्रामीण अपनी जरुरत का सामान खरीदने एवं व्यापारी अपने सामान बेचने के लिए आते हैं लेकिन यहाँ पर पेयजल की सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि सिकंदरा प्रखंड में कुल 14 प्रखंड अवस्थित है और इस प्रखंड में जनसंख्या 1,69,674 है। प्रखंड में इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद यहां पर मात्र एक ही जलमीनार है, वो भी अर्धनिर्मित।वे कहते हैं कि इस दृष्टि से भी बाजार में जलमीनार का होना अतिआवश्यक है।सिंकदरा बाजार में पानी की इतनी किल्लत है कि बाजार में आने वाले लोग पानी खरीदकर पीने को विवश हैं। उन्होंने बताया कि सांसद की पहल को प्रखंड वासियों ने काफी सराहा है। साथ ही प्रखंड के समाज सेवी गुड्डू यादव ,प्रखंड प्रमुख रानी देवी ,पैक्स सदस्य विजय गुप्ता एवं मुखिया पत्ति समेत कई अन्य लोगों ने भी सांसद के इस पहल की सराहना की है। उन्होंने यह भी बताया कि जलमीनार निर्माण कराने की पहल में सबसे ज्यादा योगदान स्थानीय नेता सह दलित सेनाध्यक्ष शुभाष पासवान की है।