सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है।ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।

प्रेस क्लब आफ यूपी की जिला कार्यकारिणी घोषित - नगर अध्यक्ष व महासचिव के पद पर भी घोषणा - सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित कर पहनाई माला प्रेस क्लब आफ यूपी की फतेहपुर जिला कार्यकारिणी रविवार को घोषित हो गई। जिसमें अध्यक्ष के अलावा तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, एक महासचिव, दो जिला सचिव, तीन संगठन मंत्री, पांच जिला मंत्री, दो प्रचार मंत्री एक कोषाध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा नगर अध्यक्ष व नगर महासचिव की भी घोषणा कर दी गई। सभी मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित कर माला पहनाकर स्वागत किया। शहर के सिविल लाइन नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब आफ यूपी के कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के घोषणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार वसीम अख्तर को सौंपी गई। इसके अलावा महासचिव पद पर अनिल श्रीवास्तव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुनील गुप्ता, देवेंद्र सिंह उर्फ रवि, नफीस अहमद जाफरी, उपाध्यक्ष पद पर प्रवीण कुमार, अजहर उद्दीन, अभिषेक श्रीवास्तव, जिला सचिव पद पर इरफान काजमी, शारिब कमर, संगठन मंत्री पद पर वसी अहमद खान, मो. आसिफ, मो. अनस, जिला मंत्री पद पर मुकेश कुमार, फिरोज अली, जगन्नाथ प्रजापति, गाजी सलाहउद्दीन, फरीद अहमद, प्रचार मंत्री पद पर बब्लू सिंह व छोटकू सविता के अलावा कोषाध्यक्ष पद पर गुफरान नकवी को मनोनीत किया गया। इसके अलावा नगर अध्यक्ष पद पर उमेश चंद्र मौर्या व नगर महासचिव पद पर कफील अहमद को मनोनीत किया गया। जिला कार्यकारिणी सदस्यों में रामचंद्र सैनी, मलय पांडेय, मो. उमर, मो. अतीक शामिल रहे। सभी पदाधिकारियों को प्रदेश सचिव मेराज उद्दीन महताब व जिलाध्यक्ष मो. शमशाद ने मनोनयन पत्र सौंपकर व माला पहनाकर स्वागत किया। नवमनोनीत पदाधिकारियों से आशा व्यक्त किया कि ईमानदारी से अपने कार्यों को अंजाम दें। संगठन हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। पत्रकारों की लड़ाई एकजुटता के साथ लड़ी जाएगी। बाइट- मो. शमशाद जिलाध्यक्ष। जनपद फतेहपुर से ब्यूरो चीफ विपिन कुमार साहू की रिपोर्ट

भारत गंभीर भुखमरी और कुपोषण के से जूझ रहा है इस संबंध में पिछले सालों में अलग-अलग कई रिपोर्टें आई हैं जो भारत की गंभीर स्थिति को बताती है। भारत का यह हाल तब है जब कि देश में सरकार की तरफ से ही राशन मुफ्त या फिर कम दाम पर राशन दिया जाता है। उसके बाद भी भारत गरीबी और भुखमरी के मामले में पिछड़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकारी नीतियों में बदलाव की सख्त जरूरत है ताकि कोई भी बच्चा भूखा न सोए। आखिर बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं।स्तों क्या आपको भी लगता है कि सरकार की नीतियों से देश के चुनिंदा लोग ही फाएदा उठा रहे हैं, क्या आपको भी लगता है कि इन नीतियों में बदलाव की जरूरत है जिससे देश के किसी भी बच्चे को भूखा न सोना पड़े। किसी के व्यक्तिगत लालच पर कहीं तो रोक लगाई जानी चाहिए जिससे किसी की भी मानवीय गरिमा का शोषण न किया जा सके।

जन समस्या

क्राइम

क्राइम

शाहजहांपुर ,गाँव संघ के ग्रामीणों ने गाँव तक चार खंभों से सड़क बनाने की मांग उठाई और उच्च अधिकारियों को एक याचिका भेजी । आज शाहजहांपुर जिले की तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गाँव संघ के ग्रामीण चार खंभे हैं वे गाँव की ओर जाने वाली सड़क पर एकत्र हुए , जहाँ उन्होंने प्रदर्शित किया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा साढ़े पाँच किलोमीटर की सड़क को मंजूरी दी गई थी , जिस पर काम चल रहा था , और उनके गाँव को चित्रों से जोड़ा जा रहा था । जहां चक सड़क नहीं है , वहां किसी की खेत की जमीन से जबरन सड़क नहीं हटाई जा सकती और लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों को इस सड़क से दो किलोमीटर पैदल चलना होगा । वे मांग करते हैं कि चित्रू से शंघाह तक सड़क बनाने के बजाय चरखंबा से शंघाह तक पक्की सड़क बनाई जाए ताकि कुंद्रा , चंगाह , कटारमई , केलापुर , हवामदिया आदि गांवों के लगभग पंद्रह हजार लोगों को लाया जा सके ।

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

दोस्तों, हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार चुटकुला, तो रिकॉर्ड करें मोबाइल वाणी पर, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर और जीतें आकर्षक इनाम।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में एक महिला क्या सोचती है... यह जानना बहुत दिलचस्प है.. चलिए तो हम महिलाओं से ही सुनते हैं इस खास दिन को लेकर उनके विचार!! आप अपने परिवार की महिलाओं को कैसे सम्मानित करना चाहेंगे? महिला दिवस के बारे में आपके परिवार में महिलाओं की क्या राय है? एक महिला होने के नाते आपके लिए कैसे यह दिन बाकी दिनों से अलग हो सकता है? अपने परिवार की महिलाओं को महिला दिवस पर आप कैसे बधाई देंगे... अपने बधाई संदेश फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.