जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा।। जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जिसमें वर्तमान अधीक्षक के साइन होने चाहिए थे वहीं दो साल पहले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रांसफर हुए थे अधीक्षक के अभी भी जन्म प्रमाण पत्र पर साइन फर्जी तरीके से चल रहे हैं जो की मौजूद है ,अधीक्षक के साइन जन्म प्रमाण पत्र पर नहीं पाए गए लगातार 2 साल से फर्जी साइन से जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जा रहे हैं, वही ऑपरेटर अचल दीक्षित से करीबन 4 महीने पहले इस मामले को लेकर शिकायत की गई थी ,वहीं ऑपरेटर आंचल दीक्षित ने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र पर साइन चेंज नहीं किये गये और ना ही अधीक्षक की कोई बात पर भी ध्यान दिया यह बड़ी लापरवाही ऑपरेटर अचल दीक्षित द्वारा की जा रही है फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र लगातार जारी किये जा रहे हैं, वही रामकिशोर बेम केवल दो महीने में लास्ट में आते हैं सब बेम के द्वारा लेनदेन का पैसा निकाला जाता है और रामकिशोर खुटार में भी सीएचसी पर बेम के पद पर तैनात है दो जगह के चार्ज संभाल रहे हैं रामकिशोर इस प्रकार से फर्जी बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में किया जा रहा है, वही जलालाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रांसफर हुए थे ओमेंद्र राठौर जन्म प्रमाण पत्र पर फर्जी तरीके से ओमेंद्र राठौर के साइन अभी भी किया जा रहे हैं जब इसकी जानकारी ओमेंद्र राठौर से ली तो उन्होंने बताया कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है अगर हमारे साइन पर जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से जारी किया जाता है तो हम इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दूंगा ना अब हम अधीक्षक हैं और मेरे साइन से जन्म प्रमाण पत्र क्यों जारी किया जा रहा है।। बही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद अधीक्षक सोमेश अग्निहोत्री फर्जी साइन से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने के मामले में बात करनी चाहिए वहीं अधीक्षक का फोन नहीं रिसीव हुआ।।

*** जेवर चमकाने के बहाने ठगी करने वाले दो ठगो को महिला ने पकडकर पुलिस को सौंपा,खुटार एसओ का गिरफ्तारी से इंकार*** --- नगर के मोहल्ला इंदिरानगर में दोपहर में एक महिला से ठगी करने पहुंचे थे ठग, पुलिस के पहुंचने पर एक ठग बाइक लेकर हुआ फरार --- ठगो से खुटार पुलिस और एसओजी टीम कर रही पूछताछ, 23 फरवरी को रायटोला की सरला से हो चुकी है सोने की चेन की ठगी खुटार। नगर के मोहल्ला रायटोला में रहने वाली सरला शर्मा पत्नी विजय शर्मा से 23 फरवरी की दोपहर सोने की चेन चमकाने के बहाने ठगी करने वाले दो ठग बुधवार को नगर के इंदिरानगर मोहल्ला में लीलावती प्रजापति के घर पायल साफ करने के बहाने ठगी करने पहुंच गए। लीलावती को शक होने पर उन्होने इसकी सूचना अपने पति को दी। जिसके बाद लीलावती के पति और मोहल्ले के लोगो ने दोनो ठगो पकडकर पुलिस को सौंप दिया। जबकि ठगो का एक साथी बाइक लेकर फरार हो गया। ठगो के पकड़े जाने के बाद पुलिस उन्हें थाने लाई और मामले की सूचना एसओजी टीम को दी। खबर लगते ही देर शाम एसओजी टीम भी खुटार थाने पहुंच गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। वही खुटार पुलिस के साथ ही एसओजी टीम ने 23 फरवरी को ठगी का शिकार हुई सरला शर्मा को थाने बुलाकर पकड़े गए ठग की पहचान भी कराई है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने ठगो की गिरफ्तारी की बात से साफ इनकार किया है। जबकि इंदिरानगर मोहल्ले में महिला की पायल साफ करने से लेकर उनको पकडे जाने तक की वीडियो और फुटेज मोहल्ले के लोगों ने अपने मोबाइल फोन में भी कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। लेकिन पुलिस इस मामले मे चुप्पी सधे हुए है। माना जाता है कि पुलिस गुरुवार को इसका खुलासा कर सकती है।। पुवायां मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #powayannews #134_पुवायाँ_विधानसभा Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Nstv24news Channel BJP OBC Morcha मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Aaj Tak Bharatiya Janata Party (BJP) नमित दीक्षित भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश BJP Uttar Pradesh UP Police Chetram Pasi Skag24 मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश #News #powayannewslive #khutarpowayan ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश

नगर पंचायत की मिलीभगत से लगातार कुंडा ताल पर अवैध निर्माण जारी,. ---- शुक्रवार को भी मेन रोड के सामने तालाब पर हो रहा था अवैध निर्माण *** -- पूर्व में ताल पर कब्जे को लेकर लिखा गया था 48 लोगो पर मुकदमा** -- लोगों के मुताबिक जिमदारो की साठ गाठ से होता है निर्माण*** -- दो व्यापारियों द्वारा मकान के पीछे धीरे धीरे ताल में मकान की रोड़ी व मलवा डालकर किया जा रहा पटाव*** --- नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मामले में जांच कराने को कह रहे हैं।।

जेवर साफ करने के नाम पर महिला से ठगी खुटार।नगर के मोहल्ला रायटोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार के सामने रहने वाले अजय शर्मा नगर के ही एक मैरिज लॉन में मैनेजर हैं और उनके पुत्र घर के पास ही दुकान में ही मेडिकल स्टोर चलाते है। शुक्रवार की दोपहर अजय शर्मा मैरिज लॉन गए थे। तभी बाइक पर एक व्यक्ति उनके दरवाजे पर आया और सोने चांदी के जेवरात साफ करवालो की आवाज लगाई। जिस पर अजय शर्मा की पत्नी बाहर निकल आयी और जेवर साफ करने वाले व्यक्ति से जेवर साफ करवाने के लिए कहा। उक्त ठग ने उन्हें अपने झांसे में लेने के लिए कुछ बर्तन व जेवरात साफ करके उन्हें लौटा दिये। वह उक्त नटवरलाल के झांसे में आ गयी और उन्होंने अपनी सोने की चेन साफ करने के लिए उसे दे दी। उसके बाद उक्त ठग ने चैन साफ करने के बाद उन्हें एक पुड़िया बंद कर दे दी। और कहा अभी मत खोलना थोड़ी देर बाद खोलना और यह कहकर बह अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब उन्होंने पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें सोने की चेन की जगह सफेद पाउडर भरा हुआ था तब उन्हें ठगी होने का पता चला। तुरंत उन्होंने अपने पति को ठगी हो जाने की बात बताई घटना की खबर मिलते हुए अजय शर्मा घर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त नटवरलाल की तलाश इधर-उधर की लेकिन उसका कुछ कहीं पता नहीं चल सका।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #viralnews #shahjahanpurupnews #awadhpride #shahjahanpurup #breakingnewskhutar #BreakingNews #khutar_shahjahanpur_up #livenewskhutar #khutarnews BJYM Twarit Awaj BJP नमित दीक्षित Skag24 Chetram Pasi DM Shahjahanpur Khutar Nstv24newschannel Nstv24newschainnel NBA updates हमारा महानगर शाहजहांपुर SPN Digital 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Mainpuri LIVE News ABS-CBN News घनश्याम गुप्ता खुटार शाहजहांपुर समाचार Shahjahanpur

जन समस्या

जनपद आगरा यूपी पुलिस ने पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर।। टेंपो चालको से कर रहा था अवैध वसूली वर्दी पहनकर लोगो को दिखा रहा था भय 4 हजार रुपए में खरीदी थी पुलिस की वर्दी आरोपी देवेंद्र ने खरीदी थी जूता स्टोर से वर्दी आरोपी से 2015 रुपए भी बरामद किए न्यू आगरा पुलिस ने पकड़ा फर्जी इंस्पेक्टर।। फ़र्ज़ी इंस्पेक्टर पकड़े जाने की खबर की पुष्टि करने के लिए जब राजधानी लखनऊ से न्यूज़77के यूपी क्राइम रिपोर्टर अरुण शुक्ला ने फ़ोन से जब थाना प्रभारी निरीक्षक थाना न्यू आगरा से जानकारी की तो थाना प्रभारी ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त फ़र्ज़ी इंस्पेक्टर को आईपीसी की धारा 420,419,471,384,171 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।। अरुण कुमार शुक्ला यूपी क्राइम रिपोर्टर न्यूज़77लखनऊ

रौली बौरी के एक ठगने जमीन में नाम न होने के बाद भी कर दिया बैनामा, पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला नवीन नगर निवासी नूर अली पुत्र मैकू अली ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने गांव रौली बौरी निवासी सेवाराम से 219 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी ।जिसके एवरेज में उन्होंने 3 लाख रुपये दिए और उसका उन्होंने अपनी पत्नी शमीम बेगम के नाम बैनामा करा लिया ।जब शिकायतकर्ता ने जमीन पर कब्जा दिलाने की बात की तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। जब उन्होंने कागजों की जांच कराई तो पता चला की खतौनी में विक्रेता का नाम. शाहजहांपुर से अलक्षेंद्र सिंह की रिपोर्ट

नयागांव नारायनपुर गौटिया मे ठेकेदार ने सादा स्टांप पेपर पर धोखे से लेबरों के लगवाएं अंगूठा अब 458000 हजार रूपये देने का लगा रहा आरोप

तहसील जलालाबाद के गांव नयागांव में की विधवा दलित महिला महारानी की जमीन का फर्जी तरीके से दाखिल खारिज भू माफियाओं ने कर लिया।। तहसील जलालाबाद के गांव नयागांव के दलित विधवा महिला महारानी का खेत भूमाफिया ने फर्जी तरीके से दाखिल खारिज अपने नाम कर लिया कराची भूमि गाटा संख्या 626 रकबा 0.332 हेक्टर स्थित ग्राम गुलरिया परगना जलालाबाद जिसके अल काश्तकार अब्दुल अलीम खां फिरोज खां पुत्रगण अब्दुल् सलीम खां ममनून खां पुत्र अनवार हुसैन खां व मोह सत्तार खान पुत्र मोहम्मद यासीन खान निवासी कस्बा जलालाबाद जिला शाहजहांपुर बा काशीराम पुत्र लाखन सिंह व सोनेलाल पुत्र बालकराम थे। भी पीड़ित महिला महारानी ने 2 /6 अंश का बैनामा समर पुत्र डोरी के हक में दिनांक 24 5 1983 को कर दिया पनामा के आधार पर समर पुत्र डोरी का नाम खतौनी में 1409फ पर लगाया 1414फ का खाता संख्या 15 पर दर्ज होगा।। वही मोहम्मद सत्तार पुत्र मोहम्मद यासीन खान ने गाटा संख्या 626 में अपने अंश 1/6 का बैनामा दिनांक 14 /1/ 1985 सुमर पुत्र डोरी को कर दिया वह अब्दुल्ला हसीन खां पुत्र अब्दुल् सदई खां ने अपने 1/ 6 अंश का बैनामा दिनांक 19/8/ 1987 को सुमर पुत्र डोरी के हक में कर दिया था।। वही दलित विधवा महिला महारानी का कहना है की सूरजपाल सिंह पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम देवरिया माजरा गुलरिया परगना जलालाबाद ने फर्जी तरीके से मेरा खेत हथिया लिया है। जोकि बैनामा के आधार पर समर पुत्र डोरी के बाल शान के नाम पर विवादित कृषि भूमि में दर्ज कर दिया गया खतौनी संख्या 1421फ का लगायत थी 1426फ के खाता संख्या 31 पर दर्ज है।। वहीं महिला का कहना है कि सूरजपाल सिंह दबंग किस्म का व्यक्ति होने के कारण अपने प्रभाव से आधार पर संख्या 600 /12 के अंतर्गत न्यायालय तहसीलदार द्वारा आदेश दिनांक 27/2/ 2016 को 1/ 4 /2016 के अनुपालन में पीड़ित महिला के परिवार के खतौनी में नाम सभी नाम बिना किसी हक में निरस्त कररा दिए गए। भाई पीड़ित महिला ने कई जगह शिकायत की राजेश मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ आयुक्त महोदय बरेली मंडल बरेली जिलाधिकारी महोदय शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई उसके उपरांत दलित विधवा महिला महारानी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।।

Transcript Unavailable.