सामाजिक
*** भाजपा मंडलाध्यक्ष और बीडीओ ने रवाना किया स्वच्छता जागरूकता वाहन *** खुटार। स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण फेज-2 के तहत स्वच्छता जागरूकता वाहन को खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा और भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया। इससे पूर्व ब्लाक मुख्यालय पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अनुराग शर्मा, कमल दीक्षित, हरिओम मिश्रा बबलू, मुनीश कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।। तहसील पुवायां के खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurup #breakingnewskhutar #shahjahanpurupnews #khutarnews #khutar_shahjahanpur_up #viralnews #BreakingNews #livenewskhutar BJYM Twarit Awaj DM Shahjahanpur BJP नमित दीक्षित Nstv24newschannel Chetram Pasi Mainpuri LIVE News घनश्याम गुप्ता खुटार ABS-CBN News NBA updates 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Khutar SPN Digital हमारा महानगर शाहजहांपुर Nstv24newschainnel Skag24 Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
हरकत में आए आला अधिकारी --- शुक्रवार को सीतापुर सहारु गांव किनारे खेत मे फैला मिला काफी खून --- गुरुवार को तेंदुआ ने नरौठा देवीदास के दीपक को पंजा मारकर कर दिया था घायल --- गांव किनारे खेतों मे दो तेंदुआ की आवाजाही से दहशत मे ग्रामीण खुटार। क्षेत्र के गांव सीतापुर सहारु में गुरुवार को गांव के पूर्व स्थित राजकुमार के खेत में खड़े गन्ने के खेत मे ग्रामीणो ने तेंदुआ के छिपे होने की खबर दी थी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुआ को गन्ने के खेत से जंगल की ओर खदेडने की कोशिश की थी, लेकिन तेंदुआ पड़ोस में ही स्थित लतीफ के गन्ने के खेत में जाकर छुप गया था। वन विभाग की टीम लतीफ के खेत में बैठे तेंदुआ को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास कर रही थी, तभी दोपहर 2 बजे के करीब राजकुमार के गन्ने के खेत में गन्ने की छिलाई करने पहुंचे मजदूरों पर खेत में छिपे बैठे दूसरे तेंदुआ ने हमला कर दिया था। जिससे नरौठा देवीदास निवासी सकटे का 18 वर्षीय बेटा दीपक तेंदुआ का पंजा लगने से घायल हो गया था। तेंदुआ के हमला करने से घायल दीपक को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई थी। मजदूर पर हमले की खबर मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव, वन विभाग के एसडीओ डॉक्टर सुशील कुमार भी मौके पर पहुंच गए थे और करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गन्ने के खेत में छिपे बैठे दूसरे तेंदुआ को गोला दगाकर गांव के किनारे से दूर तक खदेड़ा दिया था। इसके बाद वन विभाग की टीम भी तेंदुआ की निगरानी के लिए लगा दी गई थी। शुक्रवार सुबह वन रक्षक डोरीलाल, सहयोगी कर्मचारी अशोक वाजपेई के साथ गांव किनारे खेतो मे कांबिंग कर रहे थे, तभी अरविंद कुमार के गन्ने के खाली पडे खेत मे काफी दूर तक पडे खून पर उनकी नजर पडी। मौके की स्थित को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि यहां पर तेंदुआ की काफी देर तक किसी जानवर से भिड़ंत हुई है। जिससे जानवर घायल हुआ हो या तेंदुआ उसे घसीटकर पडोस मे खडे गन्ने मे ले गया हो। गन्ने के खेत मे तेंदुआ होने की संभावना को देखते हुए वनकर्मियो ने ग्रामीणो से वार्ता कर उन्हे अकेले खेतो की ओर ना जाने की अपील की और सतर्कता बरतने को कहा। इस दौरान वन रक्षक डोरीलाल टीम के साथ मौजूद रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurup #breakingnewskhutar #khutarnews #khutar_shahjahanpur_up #shahjahanpurupnews #livenewskhutar #BreakingNews #viralnews Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Twarit Awaj नमित दीक्षित DM Shahjahanpur Chetram Pasi घनश्याम गुप्ता खुटार Mainpuri LIVE News BJYM NBA updates 27,लोकसभा - शाहजहांपुर हमारा महानगर शाहजहांपुर SPN Digital ABS-CBN News Shahjahanpur BJP Skag24 शाहजहांपुर समाचार Khutar मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
*** भाजयुमो शाहजहांपुर मे 421 स्थानों पर लगाएगा युवा चौपाल *** --- चौपाल के माध्यम से युवा जन-जन को बताएंगे मोदी सरकार का काम खुटार। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से जिले में 421 से अधिक स्थानों पर युवा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ता 25 फरवरी से 5 मार्च तक चौपाल लगाकर हजारो युवाओं से संपर्क साधेंगे। युवा जन-जन को मोदी सरकार का काम बताएंगे। संगठन का मानना है कि लोकसभा चुनाव से पहले यह अभियान लोगों तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने में कारगर साबित होगा। शनिवार को ब्लाक प्रमुख नमित दीक्षित के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजयुमो ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी ने बताया कि नरेन्द्र मोदी के स्वर्णिम दस वर्ष के कार्यकाल के संपन्न होने पर पूरे प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से क्रियान्वित योजनाओं के बारे में चौपाल में जन-जन को बताया जाएगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रुद्र लक्ष्मीकांत अवस्थी और जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर चौपाल का आयोजन कर आगामी लोकसभा चुनाव में हमारे संकल्प अबकी बार 400 पार को सकुशल संपन्न करने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया अकेले खुटार मंडल मे 20 स्थानो पर युवा चौपाल आयोजित होगी। इसके लिए कमल दीक्षित को कार्यक्रम का संयोजक और नितिन मिश्र को सह संयोजक बनाया गया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह भदौरिया, सत्यम सिंह भदौरिया, भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू, कमल दीक्षित आदि भी मौजूद रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurup #livenewskhutar #khutar_shahjahanpur_up #viralnews #shahjahanpurupnews #BreakingNews #breakingnewskhutar #khutarnews BJP BJYM Twarit Awaj DM Shahjahanpur नमित दीक्षित घनश्याम गुप्ता खुटार Chetram Pasi 27,लोकसभा - शाहजहांपुर हमारा महानगर शाहजहांपुर ABS-CBN News Nstv24newschannel Khutar Shahjahanpur Mainpuri LIVE News शाहजहांपुर समाचार Nstv24newschainnel Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
*** लाभार्थियों से संपर्क करेंगे भाजपा कार्यकर्ता *** --- भाजपा लाभार्थी संपर्क मंडल कार्यशाला का ब्लॉक मुख्यालय पर हुआ आयोजन अवनीश मिश्र की कलम से... खुटार। भारतीय जनता पार्टी की लाभार्थी संपर्क मंडल कार्यशाला ब्लॉक मुख्यालय पर हुई। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र पाल सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से संपर्क करने के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यशाला को वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री रजनीश दीक्षित, भाजपा मंडल अध्यक्ष खुटार विजय शंकर अवस्थी जी, डॉ विजय जौहरी आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर तरुण दीक्षित प्रधान, हरिओम मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, कमल दीक्षित, भाजपा नेता देवेश गुप्ता, सत्यपाल गुप्ता, राजपाल गुप्ता, नितिन मिश्रा, मुनीश राठौर, सुनील सिंंह, आशीष मिश्र, सुनील कुमार, रमेश पांडेय, अखिलेश मिश्र, सुरेंद्र मौर्य, सर्वेश राठौर आदि सभी सेक्टर संयोजक ,सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
*** पीएचसी को खुद है उपचार की जरूरत *** --- कैहमरिया और नवदिया नवाजपुर पी एचसी पर तैनात डाक्टर, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्याय, लैब असिस्टेंट भी रहते है गायब,.. खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurupnews #khutarnews #khutar_shahjahanpur_up #livenewskhutar #shahjahanpurup #breakingnewskhutar Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Twarit Awaj नमित दीक्षित Chetram Pasi BJP घनश्याम गुप्ता खुटार DM Shahjahanpur BJYM Mainpuri LIVE News NBA updates Skag24 27,लोकसभा - शाहजहांपुर ABS-CBN News हमारा महानगर शाहजहांपुर SPN Digital Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार Khutar @followers
जेवर साफ करने के नाम पर महिला से ठगी खुटार।नगर के मोहल्ला रायटोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार के सामने रहने वाले अजय शर्मा नगर के ही एक मैरिज लॉन में मैनेजर हैं और उनके पुत्र घर के पास ही दुकान में ही मेडिकल स्टोर चलाते है। शुक्रवार की दोपहर अजय शर्मा मैरिज लॉन गए थे। तभी बाइक पर एक व्यक्ति उनके दरवाजे पर आया और सोने चांदी के जेवरात साफ करवालो की आवाज लगाई। जिस पर अजय शर्मा की पत्नी बाहर निकल आयी और जेवर साफ करने वाले व्यक्ति से जेवर साफ करवाने के लिए कहा। उक्त ठग ने उन्हें अपने झांसे में लेने के लिए कुछ बर्तन व जेवरात साफ करके उन्हें लौटा दिये। वह उक्त नटवरलाल के झांसे में आ गयी और उन्होंने अपनी सोने की चेन साफ करने के लिए उसे दे दी। उसके बाद उक्त ठग ने चैन साफ करने के बाद उन्हें एक पुड़िया बंद कर दे दी। और कहा अभी मत खोलना थोड़ी देर बाद खोलना और यह कहकर बह अपनी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद जब उन्होंने पुड़िया खोलकर देखी तो उसमें सोने की चेन की जगह सफेद पाउडर भरा हुआ था तब उन्हें ठगी होने का पता चला। तुरंत उन्होंने अपने पति को ठगी हो जाने की बात बताई घटना की खबर मिलते हुए अजय शर्मा घर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त नटवरलाल की तलाश इधर-उधर की लेकिन उसका कुछ कहीं पता नहीं चल सका।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #viralnews #shahjahanpurupnews #awadhpride #shahjahanpurup #breakingnewskhutar #BreakingNews #khutar_shahjahanpur_up #livenewskhutar #khutarnews BJYM Twarit Awaj BJP नमित दीक्षित Skag24 Chetram Pasi DM Shahjahanpur Khutar Nstv24newschannel Nstv24newschainnel NBA updates हमारा महानगर शाहजहांपुर SPN Digital 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Mainpuri LIVE News ABS-CBN News घनश्याम गुप्ता खुटार शाहजहांपुर समाचार Shahjahanpur
*** राज्यसभा सांसद के प्रयास से कई मार्गो को मिली स्वीकृति *** --- जिले के जर्जर मार्गो के निर्माण के लिए राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को दिए थे प्रस्ताव मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की कलम से... शाहजहांपुर। जिले में जर्जर हो रही सड़कों के नव निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य को लेकर सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से भेट कर संपर्क मार्गों का प्रस्ताव दिया था। जिन्हे मंत्री जितिन प्रसाद ने संपर्क मार्गो की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार के प्रस्ताव मे सुजानपुर से बूढे महादेव होते हुए शिवपुरी संपर्क मार्ग का 1.50 किलोमीटर का नवनिर्माण कार्य 130.76 लाख रुपए की लागत से नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत बनाया जायेगा। इसके साथ ही जेवा से कटका होते हुए ग्राम फरेंदावरा तक 2.10 किलोमीटर संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 183.71 लाख रुपए की लागत से राज्य सड़क निधि योजना के तहत, पुवायां जेवा मार्ग से आनंदपुर पिपरी मार्ग का 1.40 किलोमीटर पुर्न निर्माण कार्य 69.67 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्ननिर्माण योजना के तहत, पुवायां बंडा टकेली मार्ग से मिल्किया का 1 किलोमीटर का पुर्ननिर्माण कार्य 68.04 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्न निर्माण योजना के तहत, पुवायां खुटार मार्ग से नथुआपुर मार्ग का 2 किलोमीटर पुर्न निर्माण कार्य 125.55 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्न निर्माण योजना के तहत, नवदिया नवाजपुर 1 किलोमीटर संपर्क मार्ग 11 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां बंडा मार्ग से मझगवां करनापुर तक 1.15 किलोमीटर संपर्क मार्ग 12.66 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां निगोही मार्ग से नगरिया बुजुर्ग 1 किलोमीटर संपर्क मार्ग 13.75 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां निगोही मार्ग से नगरिया बुजुर्ग 2 किलोमीटर संपर्क मार्ग 32.48 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, बंडा पुवायां से मझगवां करनापुर तक 2.30 किलोमीटर संपर्क मार्ग 32.07 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, ढका घनश्याम से भितिया तक 0.50 किलोमीटर संपर्क मार्ग 5.89 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, पिपरिया बसखेड़ा 0.20 किलोमीटर संपर्क मार्ग (आबादी भाग में सीसी व नाली सहित) 16.64 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, पिपरिया चौहान से लधौला 0.25 किलोमीटर संपर्क मार्ग (आबादी भाग में सीसी व नाली सहित) 20.83 लाख रुपए की लागत से संपर्क मार्ग विशेष मरम्मत योजना के तहत बनाया जायेगा। Mithilesh Kumar Katheria BJP INDIA Shakuntla Devi
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
