*** मेले से युवाओ को मिल रहा रोजगार : नमित *** --- ब्लाक मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल रोजगार मेला आयोजित खुटार। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत कौशल्य विकास मिशन इकाई द्वारा रोजगार मेले का आयोजन खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। इस मौके पर ब्लाकप्रमुख नमित दीक्षित ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के द्वारा कहा गया था। कि पढ़े लिखे बेरोजगार युवक युवतियों को विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाए। जहां पर ग्रामीण स्तर के पढ़े-लिखे नौजवान युवकों को रोजगार का सुअवसर प्राप्त हो सके। इसलिए भाजपा सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलकर ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन कर रही है। राजकीय औद्योगिक संस्थान रौजा के प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह व आईटीआई रौजा के प्लेसमेंट प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में 6 कंपनियो ने प्रतिभाग करते हुए मेले में पहुंचकर हिस्सा लिया। जहां पर मेले में बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा आवेदन पत्र अलग-अलग लगे कंपनियों के स्टाइलों पर अपने आवेदन सौपे। प्लेसमेंट प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मेले में 232 आवेदन बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा दिए गए। जिसमें 115 बेरोजगारों को योग्यता के आधार पर कंपनियों द्वारा चयनित किया गया है। मेले में कुल छ कंपनियों में पुखराज हेल्थ केयर पंजाब,टोरेस हर्बल पी ग्रुप ऑफ कंपनी लखनऊ,भारतीय जीवन बीमा शाहजहांपुर,झंडू हर्बल सर्विसेस लखीमपुर,डी एस एस ग्रुप एंप्लॉयमेंट सर्विसेस लखनऊ,व धनवती सितारा महाराष्ट्र के द्वारा मेले में इंस्टाल लगाए गए। रोजगार मेले में खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मिश्र,भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू,विवेक सिंह,हरिओम मिश्र,सचिव महेश कांत पांडे,अजय पाल सिंह,अमर सिंह राना,एडीओ पंचायत अनुराग शर्मा आदि मौजूद रहे।।
दोस्तों, हंसने-हंसाने से इंसान खुश रहता है, जिससे मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन कम होता है। उत्तम स्वास्थ्य के लिए हंसी-मज़ाक बहुत ज़रूरी है। इसीलिए मोबाइल वाणी आपके लिए लेकर आया है कुछ मजेदार चुटकुले, जिन्हें सुनकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार चुटकुला, तो रिकॉर्ड करें मोबाइल वाणी पर, फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर और जीतें आकर्षक इनाम।
यह नौकरी उनके लिए है जो देव इंटरप्राइजेस से जुड़कर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर काम करने की इच्छा रखते है। नौकरी करने का कार्यस्थल आजमगढ़ उत्तरप्रदेश होगा। न्यूनतम 12वीं पास फ्रेशर या अनुभवी व्यक्ति जिन्हे माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में काम करने की दक्षता प्राप्त हो ,वे इस पद के आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ताओं का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। चयनित व्यक्तियों को प्रतिमाह 16 हज़ार रूपए वेतन दिया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति कंपनी के इस नंबर पर सपर्क कर इस पद से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। नंबर है : 7302718065 .
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा प्याज व लहसुन फसल को कीटों से कैसे बचाये इस बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
तमाम गैर सरकारी रिपोर्टों के अनुसार इस समय देश में बेरोजगारी की दर अपने उच्चतम स्तर पर है। वहीं सरकारें हर छोटी मोटी भर्ती प्रक्रिया में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्त पत्र देने के लिए बड़ी-बड़ी रैलियों का आयोजन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों को भी आमंत्रित कर रही हैं, जिससे की बताया जा सके कि युवाओं को रोजगार उनकी पार्टी की सरकार होने की वजह से मिल रहा है।
संत गाडगे सेवा आश्रम पर मनाया गया संत गाडगे जन्मोत्सव सांसद अरुण कुमार सागर ने किया प्रतिमाओं का अनावरण रोजा शाहजहांपुर/थाना रोजा क्षेत्र के पट्टी बहादुरपुर संत गाडगे सेवा आश्रम पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ संत गाडगे का 148 वां जन्मोत्सव मनाया गया जहां संत गाडगे के अनुयायियों ने संत गाडगे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संत गाडगे द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की शपथ ली इस मौके पर संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनू दयाल कनौजिया ने कहा कि संत गाडगे स्वच्छता के जनक ही नहीं बहुत बड़े समाज सुधारक थे जिन्होंने समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरुक कर सही रास्ता दिखाने का काम किया जिनके नाम से महाराष्ट्र में तमाम स्कूल यूनिवर्सिटी और धर्मशाला बने हैं उन्होंने कहा संत गाडगे की विचारधारा पूरे जनपद में गांव गांव तक पहुंच रही है यही वजह है कि जनपद में आज संत गाडगे के 148 वें जन्मोत्सव पर पांचवी प्रतिमा का अनावरण किया जा रहा है। सांसद अरुण कुमार सागर ने किया प्रतिमाओं का अनावरण थाना रोजा क्षेत्र के पिलखना गांव में ग्रामीणों द्वारा संत गाडगे,भगवान बुद्ध, डॉ भीमराव अंबेडकर,व संत रविदास की प्रतिमाओं को लगवाया गया था जिनका संत गाडगे के जन्मोत्सव पर भाजपा सांसद अरुण कुमार सागर व भावल खेड़ा ब्लॉक प्रमुख राजाराम ने अनावरण किया। इस मौके पर संत गाडगे सेवा आश्रम के संस्थापक अध्यक्ष विशनू दयाल कनौजिया द्वारा प्रतिमा स्थापित कराने वाले ग्राम प्रधान अमर सिंह यादव, प्रकाश कनौजिया,लालाराम गौतम, शिव सिंह मौर्य,शिवचरण संखवार, रामसागर कनौजिया, डा. लेखपाल मौर्य को माला पहनकर स्वागत किया गया इस मौके पर राज किशोर कनौजिया एडवोकेट,मनोज कुमार सिंह, ताराचंद ब्रजकिशोर कनौजिया, राजू कनौजिया फतेह सिंह यादव, बंधु पासवान सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।। मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की विजिटिंग ग्राउंड रिपोर्ट
*** चतुरपुर गांव किनारे पीला ईंट से बना दिया गया नाला *** --- ग्रामीणो ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर की नाला निर्माण मे घटिया निर्माण सामग्री लगाने का आरोप खुटार। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लड़ती के मजरा चतुरपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा गांव के किनारे बनाए गए नाला निर्माण कार्य में पीला ईंट और घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर की है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम प्रधान और सचिव ने सांठगांठ कर चतुरपुर गांव के किनारे बनाए गए नाला निर्माण में पीला ईंट लगाई है। इसके साथ ही मसाला में भी घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कराया गया है। इतना ही नहीं नाला निर्माण के साथ-साथ उसका प्लास्टर भी कर दिया गया और जेई से नाला निर्माण की एमबी कराकर उसका भुगतान भी कर लिया गया है। ग्रामीणों ने मामले की जांचकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #bigbreakingnewspowayan #Khutarnews #KhutarBreaking #powayanlivenews #powayanviralnews #लाइव_न्यूज_पुवायां_खुटार #powayanshahjahanpur #Khutarlivenews #breakingnewspowayan #khutarnews #powayanlivetoday #spnviralnews #powayanviral #viralnewsofpowayan Nstv24news Channel Nstv24newschannel मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Bharatiya Janata Party (BJP) BJP OBC Morcha BJP Uttar Pradesh आएंगे तो योगी ही भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Nstv24newschainnel नमित दीक्षित Suresh Kumar Khanna Chetram Pasi UP Police Skag24 Aaj Tak
सुनिए एक प्यारी सी कहानी। इन कहानियों की मदद से आप अपने बच्चों की बोलने, सीखने और जानने की क्षमता बढ़ा सकते है। ये कहानी आपको कैसी लगी? क्या आपके बच्चे ने ये कहानी सुनी? इस कहानी से उसने कुछ सीखा? अगर आपके पास भी है कोई मज़ेदार कहानी, तो रिकॉर्ड करें फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर।
