गांव मगटोरा में किसान की जमीन पर दबंग ने जबरन किया कब्जा पुलिस से की शिकायत
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला शाहजहां से हमारे श्रोता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि ब्लॉक जलालाबाद के गांव भाटा देवर में सामुदायिक शौचालय में महीने से ताले लगे हुए हैं।। गांव वालों का कहना है कि महीना में एक बार ही साफ किया जाता है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है
Transcript Unavailable.
मोहल्ला अहमदपुर रेती चुंगी निकट ग्रीन वैली चौराहे के पास यातायात पुलिस ने ग्यारह बाईकों का किया चालान शाहजहांपुर के थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में मोहल्ला अहमदपुर रेती चुंगी निकट ग्रीन वैली स्कूल चौराहे के पास एक घंटे पूर्व बहुत भयंकर जाम लगा था जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया लोगों का पैदल निकलना भी दुश्वार था। जिसका मेरे द्वारा कवरेज किया गया और सोशल मीडिया पर जाम की वीडियो डाल दी। वहीं शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से खबर पर संज्ञान लेते हुए यातायात विभाग क्षेत्राधिकारी जगदीश चन्द्र टमटा को मौके पर यातायात टीम को भेजने के लिये आदेशित किया। आदेश मिलते ही यातायात विभाग टीम ने मौके पर पहुँचकर पहले जाम को हटवाया उसके बाद मदिरा मानक यंत्र द्वारा वाहन चालक शराबियों की चेकिंग की जिसमें दो शराबियों को पकड़ा,वहीं सायरन शीशे पर लगी काली फिल्म,सीट बैल्ट आदि गाड़ियों की चेकिंग की एवं पटाखा बाइक की भी चेकिंग की इस प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 11 बाइकों का चालान किया। इस मौके पर यातायात कर्मी विपुल त्यागी, सचेन्द्र दीक्षित,राकेश त्यागी, ओमप्रकाश,भूपेन्द्र सिंह एवं आरसी मिशन के कांस्टेबल मौजूद रहे।
जमीनी विवाद में दिव्यांग की हत्या,छोटे भाई पर आरोप शाहजहांपुर,24 नवंबर (N.S.T.V.24.MEDIA)।कांट थाना के पिपरौला क्षेत्र के गांव मुतिहासा निवासी एक दिव्यांग की हत्या कर दी गई।हत्यारोपियों ने खेत में गड्ढा खोदकर शव को मिट्टी में दबा दिया।शुक्रवार सुबह ग्रामीणो ने गड्ढे में दबे शव को देखा।रिश्तेदारो ने मृतक के छोटे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार,मुतिहासा निवासी राजेश मिश्रा (60) की हत्या कर दी गई।शुक्रवार सुबह मुतिहासा गांव के ग्रामीणो ने राजेश मिश्रा का शव गांव के बाहर बाबूराम के खेत में मिट्टी में दबा देखा।घटना से गांव में हड़कम्प मच गया।सूचना पर एसपीसिटी,क्षेत्राधिकारीसदर, फोरेंसिकटीम व कांट पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।अधिकारियो ने मृतक के परिजनो व ग्रामीणो से घटना की जानकारी ली।एसपी सिटी सुधीर जायसवाल ने बताया की ग्रामीण का शव मिला है,मृतक की बहन ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।घटना के खुलासे के लिए एसओजी को लगाया गया है,इसके साथ ही एक टीम भी गठित की गई है।।
अल्लाहगंज बस अड्डा दुर्दशा का शिकार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई सुनवाई ।दरअसल आपको बता दें शाहजहांपुर जनपद के फर्रुखाबाद रोड स्थित नगर अल्लाहगंज में रोडवेज का सरकारी बस अड्डा है। करीब 30 साल पुराना बस स्टेशन है जहां की बिल्डिंग है सब जर्जर हो चुकी हैं ।कहने को तो यहां पर अशोक दुबे नाम का एक कर्मचारी तैनात रहता है। बरेली फर्रुखाबाद रोड पर स्थित इस रोड पर तमाम सरकारी बसें चलती हैं। इसके चालक व परिचालक बसों को रोडवेज परिसर के अंदर नहीं ले जाते हैं ।जिससे यात्रियों को सड़क पर ही चढ़ना और उतरना पड़ता है जिससे तमाम यात्रियों को आए दिन दुश्वारियां का सामना करना पड़ता है और जल्दबाजी में सवारियां गिर जाती हैं ।साथ ही जेब कतरे भी लाभ उठाते हैं। वहीं बस अड्डा के अंदर जाने के लिए सबसे बड़ी मुसीबत अब खड़ी हो गई है क्योंकि हाई वे वालो में ऊंचा नाला बना दिया है। नाला ऊंचा होने के कारण बस अड्डे के अंदर बस जाने का रास्ता बंद हो गया है ।नगर वासियों की मांग है कि इस रूट पर सभी बसों को बस अड्डे के अंदर खड़ा किया जाए ।ताकि सवारियां आसानी से चढ़ और उतर सके ।अल्लाहगंज से शाहजहांपुर मोबाइल वाणी से रामनिवास शर्मा