जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा।। जलालाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है जिसमें वर्तमान अधीक्षक के साइन होने चाहिए थे वहीं दो साल पहले समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रांसफर हुए थे अधीक्षक के अभी भी जन्म प्रमाण पत्र पर साइन फर्जी तरीके से चल रहे हैं जो की मौजूद है ,अधीक्षक के साइन जन्म प्रमाण पत्र पर नहीं पाए गए लगातार 2 साल से फर्जी साइन से जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जा रहे हैं, वही ऑपरेटर अचल दीक्षित से करीबन 4 महीने पहले इस मामले को लेकर शिकायत की गई थी ,वहीं ऑपरेटर आंचल दीक्षित ने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र पर साइन चेंज नहीं किये गये और ना ही अधीक्षक की कोई बात पर भी ध्यान दिया यह बड़ी लापरवाही ऑपरेटर अचल दीक्षित द्वारा की जा रही है फर्जी तरीके से जन्म प्रमाण पत्र लगातार जारी किये जा रहे हैं, वही रामकिशोर बेम केवल दो महीने में लास्ट में आते हैं सब बेम के द्वारा लेनदेन का पैसा निकाला जाता है और रामकिशोर खुटार में भी सीएचसी पर बेम के पद पर तैनात है दो जगह के चार्ज संभाल रहे हैं रामकिशोर इस प्रकार से फर्जी बड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में किया जा रहा है, वही जलालाबाद समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रांसफर हुए थे ओमेंद्र राठौर जन्म प्रमाण पत्र पर फर्जी तरीके से ओमेंद्र राठौर के साइन अभी भी किया जा रहे हैं जब इसकी जानकारी ओमेंद्र राठौर से ली तो उन्होंने बताया कि इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है अगर हमारे साइन पर जन्म प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से जारी किया जाता है तो हम इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर को लिखित प्रार्थना पत्र दूंगा ना अब हम अधीक्षक हैं और मेरे साइन से जन्म प्रमाण पत्र क्यों जारी किया जा रहा है।। बही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद अधीक्षक सोमेश अग्निहोत्री फर्जी साइन से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाने के मामले में बात करनी चाहिए वहीं अधीक्षक का फोन नहीं रिसीव हुआ।।

दुनिया को अलव‍िदा कह गए 'च‍िट्ठी आई है' गाने वाले गजल गायक पंकज उधास, 72 की उम्र में ली आख‍िरी सांस उनका विश्वभर में लोकप्रिय देशभक्ति गीत चिट्ठी आई है आई है पुनः हो रहा वायरल,.... मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

जनता के साथ दिखे पुवायां विधायक,... संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ भाजपा ब्रजक्षेत्र (पुवायाँ) व सहकारी संघ लिo बड़ागांव के अध्यक्ष श्री मुनेश मिश्रा जी की भतीजी के वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनप्रिय पुवायाँ भाजपा विधायक श्री चेतराम जी ने अपनी शुभकामनाएं दीं। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #powayannewslive #134_पुवायाँ_विधानसभा #powayannews #khutarpowayan #news मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Aaj Tak Bharatiya Janata Party (BJP) आएंगे तो योगी ही भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश BJP Uttar Pradesh BJP OBC Morcha नमित दीक्षित Chetram Pasi Nstv24news Channel Nstv24newschannel Nstv24newschainnel PMO (India)

राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार का वाराणसी में हुआ स्वागत,.. आज वाराणसी में #सेंटर_फॉर_सनातन_रिसर्च संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित होकर उपस्थित सम्मानित जनों को संबोधित किया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। पुवायां मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh Aaj Tak आएंगे तो योगी ही भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Nstv24news Channel Suresh Kumar Khanna Chetram Pasi Mithilesh Kumar Katheria BJP OBC Morcha PMO (India) मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश #134_पुवायाँ_विधानसभा #powayannewslive #RajyaSabhaElection2024 #Rajyasabhasansadmithileshkumar

कलान

महिला हिंसा

जन समस्या

जन समस्या

जनसमस्याओं

जन समस्या