दुर्घटना
पुवायां की ग्राम पंचायत गंगसरा में 405 क्विंटल राशन हजम कर गया राशन डीलर,. जांच में जानकारी मिलने पर निरस्त हुई दुकान,कोटेदार के बेटे और कोटेदार पर एफआईआर हुई दर्ज अब ग्रामवासियों को दियुरिया गुटैया पर मिलेगा राशन,...! पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #powayanlivetoday #powayanspn #viralpostforpowayan #powayanviral #bigbreakingnewspowayan #powayanshahjahanpur #spnviralnews #powayanlivenews #134_पुवायाँ_विधानसभा #breakingnewspowayan #todaynewsup #powayanviralnews #viralnewsofpowayan #livenews #virlnews मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 Bharatiya Janata Party (BJP) Aaj Tak आएंगे तो योगी ही BJP OBC Morcha BJP Uttar Pradesh नमित दीक्षित Nstv24newschainnel भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Nstv24news Channel Nstv24newschannel Suresh Kumar Khanna Chetram Pasi UP Police
सोता रहा पुवायां का तहसील प्रशासन... होते रहे बैनामे पर बैनामे - गांवसभा नाहिल में जंगल झाड़ी की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला (मोबाइल वाणी न्यूज पुवायां) पुवायां तहसील से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #powayanspn #breakingnewspowayan #powayanshahjahanpur #powayanviral #ShahjahanpurNews #powayannews #viralnewsofpowayan #Powayanlivenews #viralpostforpowayan #134_पुवायाँ_विधानसभा #BreakingNews #Powayanlivetoday #livenews #bigbreakingnewspowayan मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Aaj Tak Chetram Pasi आएंगे तो योगी ही नमित दीक्षित भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Suresh Kumar Khanna BJP OBC Morcha UP Police Nstv24news Channel Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh
पुवायां के दो गांवों के तीन घरों में बदमाशों ने किया घुसने का प्रयास पुवायां के गांव सिरखिड़ी की है घटना,सूचना पर पहुंची पुलिस पुलिस के पहुंचते ही भाग गए बदमाश,..... पुवायां से मोबाइल वाणी तहसील संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #ShahjahanpurNews #BreakingNews #powayanshahjahanpur #Powayanspn #viralnewsofpowayan #viralpost #134_पुवायाँ_विधानसभा #powayannews #breakingnewspowayan #powayanviral मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJP Uttar Pradesh BJP OBC Morcha मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Aaj Tak ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 Nstv24news Channel Nstv24newschainnel Bharatiya Janata Party (BJP) आएंगे तो योगी ही नमित दीक्षित भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश Nstv24newschannel Chetram Pasi UP Police
*** भाजपा मंडलाध्यक्ष और बीडीओ ने रवाना किया स्वच्छता जागरूकता वाहन *** खुटार। स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण फेज-2 के तहत स्वच्छता जागरूकता वाहन को खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा और भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शंकर अवस्थी सोनू ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्र के लिए रवाना किया। इससे पूर्व ब्लाक मुख्यालय पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अनुराग शर्मा, कमल दीक्षित, हरिओम मिश्रा बबलू, मुनीश कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।। तहसील पुवायां के खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट #shahjahanpurup #breakingnewskhutar #shahjahanpurupnews #khutarnews #khutar_shahjahanpur_up #viralnews #BreakingNews #livenewskhutar BJYM Twarit Awaj DM Shahjahanpur BJP नमित दीक्षित Nstv24newschannel Chetram Pasi Mainpuri LIVE News घनश्याम गुप्ता खुटार ABS-CBN News NBA updates 27,लोकसभा - शाहजहांपुर Khutar SPN Digital हमारा महानगर शाहजहांपुर Nstv24newschainnel Skag24 Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
*** लाभार्थियों से संपर्क करेंगे भाजपा कार्यकर्ता *** --- भाजपा लाभार्थी संपर्क मंडल कार्यशाला का ब्लॉक मुख्यालय पर हुआ आयोजन अवनीश मिश्र की कलम से... खुटार। भारतीय जनता पार्टी की लाभार्थी संपर्क मंडल कार्यशाला ब्लॉक मुख्यालय पर हुई। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र पाल सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से संपर्क करने के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। कार्यशाला को वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री रजनीश दीक्षित, भाजपा मंडल अध्यक्ष खुटार विजय शंकर अवस्थी जी, डॉ विजय जौहरी आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर तरुण दीक्षित प्रधान, हरिओम मिश्रा मंडल उपाध्यक्ष, कमल दीक्षित, भाजपा नेता देवेश गुप्ता, सत्यपाल गुप्ता, राजपाल गुप्ता, नितिन मिश्रा, मुनीश राठौर, सुनील सिंंह, आशीष मिश्र, सुनील कुमार, रमेश पांडेय, अखिलेश मिश्र, सुरेंद्र मौर्य, सर्वेश राठौर आदि सभी सेक्टर संयोजक ,सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
आरोपी व उसके भाई व पिता के खिलाफ़ मुकदमा हुआ पंजीकृत
जनसमस्या
*** लेखपाल ने भर दी गलत विरासत, नोटिस जारी *** --- तहसीलदार न्यायिक ने विरासत को भी किया स्थगित --- खुटार के पुनौती निवासी गुरुशरण सिंह ने दादी की भूमि की अकेले अपने नाम दर्ज कर ली थी विरासत खुटार। गलत तरीके से दर्ज कराई गई विरासत को तहसीलदार न्यायिक ने खारिज कर विरासत दर्ज कराने वालो के साथ ही हल्का लेखपाल को भी नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। क्षेत्र के गांव पुनौती खुर्द मे रहने वाली करम कौर पुत्री हजारा सिंह की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उनके तीन पुत्र थे। जिसमे दो पुत्रो की मौत हो चुकी है। उन दोनो की पत्नी और बेटे गांव मे ही रहते है। तीसरे पुत्र प्रभजोत सिंह उर्फ नवदीप सिंह बडे फार्मर है। 8 अगस्त 2012 को प्रभजोत सिंह के बेटे गुरुशरण सिंह ने हल्का लेखपाल से मिलकर दादी करम कौर के नाम दर्ज भूमि गाटा संख्या 29, क्षेत्रफल 2.7800 हेक्टेयर का खुद को इकलौता वारिस बताते हुए राजस्व अभिलेखो मे अपना नाम दर्ज करा लिया। जबकि गुरुशरण सिंह के पिता प्रभजोत सिंह उर्फ नवदीप सिंह भी अभी जीवित है। बाबजूद इसके करम कौर की भूमि मे बेटे प्रभजोत के बजाय उनके पौत्र गुरुशरण से खुद को इकलौता वारिस दर्शाते हुए विरासत करा ली। इतना ही नहीं विरासत दर्ज कराने के बाद गुरुशरण सिंह ने 11 दिसंबर 2023 को उक्त भूमि का इकरारनामा एक प्रस्तावित फैक्ट्री के अधिकृत मुनीम के नाम भी कर दिया। इसकी जानकारी जब करम कौर के अन्य वारिसान को हुई,तो उन्होंने इसकी शिकायत एसडीएम पुवायां के यहां की। जिसके बाद एसडीएम पुवायां ने मामले को गंभीरता से लेकर इसे तहसीलदार न्यायिक के यहां भेज दिया। जिसके बाद तहसीलदार न्यायिक ने सारे साक्ष्य को देखने के बाद विरासत को खारिज कर दिया। इसके साथ ही विरासत दर्ज कराने वालो के साथ ही विरासत दर्ज करने वाले लेखपाल को भी नोटिस जारी किया है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश BJYM Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Nstv24news Channel नमित दीक्षित BJP Government of UP Chetram Pasi Twarit Awaj Kurawali news Mainpuri LIVE News Aaj Tak NBA updates घनश्याम गुप्ता खुटार MYogiAdityanath Narendra Modi ABS-CBN News Amit Shah #BreakingNews #Khutar_Shahjahanpur_Up #Livenewskhutar
रिश्तेदार ने बुजुर्ग विक्रम की मौत को जायदाद के कारण किसी अनहोनी होने के कारण कराया पोस्टमार्टम