ग्रामीणों ने उठाई मांग
Transcript Unavailable.
स्वास्थ्य
जन समस्या
तहसील जलालाबाद के गांव नयागांव में की विधवा दलित महिला महारानी की जमीन का फर्जी तरीके से दाखिल खारिज भू माफियाओं ने कर लिया।। तहसील जलालाबाद के गांव नयागांव के दलित विधवा महिला महारानी का खेत भूमाफिया ने फर्जी तरीके से दाखिल खारिज अपने नाम कर लिया कराची भूमि गाटा संख्या 626 रकबा 0.332 हेक्टर स्थित ग्राम गुलरिया परगना जलालाबाद जिसके अल काश्तकार अब्दुल अलीम खां फिरोज खां पुत्रगण अब्दुल् सलीम खां ममनून खां पुत्र अनवार हुसैन खां व मोह सत्तार खान पुत्र मोहम्मद यासीन खान निवासी कस्बा जलालाबाद जिला शाहजहांपुर बा काशीराम पुत्र लाखन सिंह व सोनेलाल पुत्र बालकराम थे। भी पीड़ित महिला महारानी ने 2 /6 अंश का बैनामा समर पुत्र डोरी के हक में दिनांक 24 5 1983 को कर दिया पनामा के आधार पर समर पुत्र डोरी का नाम खतौनी में 1409फ पर लगाया 1414फ का खाता संख्या 15 पर दर्ज होगा।। वही मोहम्मद सत्तार पुत्र मोहम्मद यासीन खान ने गाटा संख्या 626 में अपने अंश 1/6 का बैनामा दिनांक 14 /1/ 1985 सुमर पुत्र डोरी को कर दिया वह अब्दुल्ला हसीन खां पुत्र अब्दुल् सदई खां ने अपने 1/ 6 अंश का बैनामा दिनांक 19/8/ 1987 को सुमर पुत्र डोरी के हक में कर दिया था।। वही दलित विधवा महिला महारानी का कहना है की सूरजपाल सिंह पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम देवरिया माजरा गुलरिया परगना जलालाबाद ने फर्जी तरीके से मेरा खेत हथिया लिया है। जोकि बैनामा के आधार पर समर पुत्र डोरी के बाल शान के नाम पर विवादित कृषि भूमि में दर्ज कर दिया गया खतौनी संख्या 1421फ का लगायत थी 1426फ के खाता संख्या 31 पर दर्ज है।। वहीं महिला का कहना है कि सूरजपाल सिंह दबंग किस्म का व्यक्ति होने के कारण अपने प्रभाव से आधार पर संख्या 600 /12 के अंतर्गत न्यायालय तहसीलदार द्वारा आदेश दिनांक 27/2/ 2016 को 1/ 4 /2016 के अनुपालन में पीड़ित महिला के परिवार के खतौनी में नाम सभी नाम बिना किसी हक में निरस्त कररा दिए गए। भाई पीड़ित महिला ने कई जगह शिकायत की राजेश मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ आयुक्त महोदय बरेली मंडल बरेली जिलाधिकारी महोदय शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराई उसके उपरांत दलित विधवा महिला महारानी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।।