Transcript Unavailable.

दुखद

जन समस्या

जन समस्या

उत्तरप्रदेश राज्य के जिला शाहजहांपुर से राम निवास शर्मा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि बिजली विभाग के ठेकेदार ने छोड़ा अधूरा काम खजुरिया नगरा के लोग परेशान

Transcript Unavailable.

एक्सीडेंट

गांव अफतियापुर में 11000 वोल्टेज की लाइन का तार टूट कर गिरने से ग्रामीण की तीन भौंसो की हुई मौत शाहजहांपुर / जलालाबाद क्षेत्र के गांव अफतियापुर में आज रविवार सुबह 8:00 बजे गांव के किनारे से निकली 11000 वोल्टेज की लाइन का तार टूट कर गिर गया ।जिस लाइन के नीचे अनिल कुमार वर्मा की बंधी हुई तीन भैंसों पर तार गिरने से करंट से उनकी मौत हो गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि घर के सामने अनिल वर्मा की खाली जमीन पड़ी हुई है जहां पर जानवर बांधने का काम करते हैं। हुए हादसे से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष देखा गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तहसील विभाग को दे दी है।

एक बरसात भी नहीं झेल पाया नाला नगर पालिका जलालाबाद की तरफ से लाखों के बजट में बनाया गया यह नाला एक बरसात भी नही झेल पाया ।। जलालाबाद नगर पालिका परिषद उल्लेखनीय है कि रामताल रोड पर अभी कुछ दिन पहले ही यह नाला बनाया जा रहा है इस नाले की तमाम शिकायतें की गई जिसमें पीला ईट और घटिया निर्माण सामग्री से नाला बनाए जाने की तमाम शिकायतें की गई मामला संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचा मामला नगर पालिका के अधिशासी अभियंता एच एन उपाध्याय के संज्ञान में दिया गया था उसके बाद उन्होंने पीला ईट लगाए जाने पर कार्रवाई की बात कही थी परंतु नगर पालिका प्रशासन की घोषणा लापर वाही का नतीजा साफ है कि यह नाला छोटी सी बरसात तक नहीं झेल पाया और भरभरा कर गिर गया आनन फानन बनाए जा रहे इस नाले का निर्माण कार्य करने वाली संस्था आखिर इस तरह के घटिया काम कर रही है जिसका क्षेत्रीय लोगों ने जमकर विरोध भी किया था यदि समय रहते नाले में सही तरीके से काम किया जाता तो इस तरह से यह नाला भरभरा कर नहीं गिरता नाले के गिरने से नगर के लोग नगर पालिका प्रशासन और निर्माण संबंधी ठेकेदार के विरुद्ध उच्च अधिकारियों तक शिकायत है कर रहे हैं ।

रौली बौरी के एक ठगने जमीन में नाम न होने के बाद भी कर दिया बैनामा, पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के मोहल्ला नवीन नगर निवासी नूर अली पुत्र मैकू अली ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उन्होंने गांव रौली बौरी निवासी सेवाराम से 219 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी ।जिसके एवरेज में उन्होंने 3 लाख रुपये दिए और उसका उन्होंने अपनी पत्नी शमीम बेगम के नाम बैनामा करा लिया ।जब शिकायतकर्ता ने जमीन पर कब्जा दिलाने की बात की तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। जब उन्होंने कागजों की जांच कराई तो पता चला की खतौनी में विक्रेता का नाम. शाहजहांपुर से अलक्षेंद्र सिंह की रिपोर्ट