जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

बहुत ही दर्दनाक घटना,पल भर में सबकुछ बिखरा एक वर्ष पहले बेटी खोई,आज दो बेटे खुटार । थाना क्षेत्र के हरीपुर भटनौसा निवासी गुरमेल सिंह के बेटे जीतपाल सिंह उम्र 14 वर्ष व हरमीत सिंह उम्र 9 वर्ष अपनी स्कूटी से संत सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल रुरा जा रहे थे। उधर बंडा रोड़ से रुरा टाह खुर्द कलां होते हुए पुवायां के एक निजी स्कूल के वच्चों को लेकर जा रही बस के चालक ने गांव जाने वाले मोड़ के पास दोनों वच्चों को कुचल दिया और बस का चालक वस में सवार पुवायां वाले स्कूल के बच्चों को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से बस लेकर भाग गया। ज्ञात हो कि विगत 8 दिसम्बर 2022 को बेटी मनप्रीत कौर की भी बीमारी से मृत्यु हो गई थी आज जिसे भी इस घटना की सूचना मिली घटनास्थल पर दौड़ पड़ा। मासूम बच्चों के शवों को देखकर सभी की आंखे नम थी वही गुरमेल सिंह व उनकी पत्नी कर्मजीत कौर का रो रो कर बुरा हाल था। भगवान ऐसा किसी के भी साथ न करें। पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी पुवायां पंकज पंत,थाना प्रभारी खुटार संजय कुमार पहुंचे।उन्होंने पीड़ित परिवार को दुख की घड़ी में ढांड्स बँधाया।।

*** 22 जनवरी को घर घर मे मनेगा 'रामोत्सव' *** ---- पुवायां आरएसएस कार्यालय पर हुई श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पूजित अक्षत चित्र वितरण जिला समिति की बैठक पुवायां। 22 जनवरी 2024 को सनातन समाज के प्रत्येक घर में रामोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी गांव से लेकर शहर तक जोरशोर से की जा रही है। इसी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर शुक्रवार को एक बैठक हुई। जिसमें श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र पूजित अक्षत, चित्र, पत्रक वितरण समिति के अध्यक्ष गोपीनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को सनातन समाज के लोग रामोत्सव मनाएंगे। उन्होंने कहा कि शाहजीपुर ग्रामीण जिले में शहर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक समितियां गठित कर सनातन समाज के लोगों को जोड़कर 1 जनवरी से अक्षत वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। संरक्षक राजीव सिंह ने कहा कि करीब 500 साल के संघर्ष के बाद भगवान श्री राम अपने भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को आ रहे हैं। इसलिए हम सभी को 22 जनवरी को अपने घर पास पड़ोस के मठ, मंदिरों पर भव्यता के साथ इस दिन को दीपावली के रूप में मनाएंगे।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह नरेंद्र शुक्ला ने कहा की 22 जनवरी को प्रत्येक हिंदू अपने घर पर कम से कम 11 दीपक अवश्य जलाएं। इस मौके पर समिति के पदाधिकारी से कार्यक्रम को भव्य कैसे बनाया जाए। इसको लेकर भी विचार विमर्श किया गया। संघ के जिला संघचालक डा.राकेश मिश्रा ने बैठक के समापन की घोषणा की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र पाल,जगवंत सिंह, जिला महामंत्री अनुपम शुक्ला,जिला लाइव टेलीकास्ट प्रमुख कपिल गुप्ता, जिला मीडिया प्रमुख अवनीश मिश्र, राजा भैया,मंत्री जिवेन्द्र गुप्ता,क्षमा वर्मा,अरुण सिंह,समिति के सदस्य अरुण शुक्ला,खुटार ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित,श्याम सुंदर,विपिन शुक्ला, राजीव वर्मा,धीरज शर्मा, आभा गुप्ता, विनय सिंह,रोहित सिंह, सोमदेव मिश्रा, रवि सूर्या, विनोद कुमार, प्रशांत गुप्ता, मुनीश कुमार राठौर, बबली सिंह, राजीव शुक्ला आदि तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।।

उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील इकाई जलालाबाद का चुनाव संपन्न इकबाल हुसैन अध्यक्ष निर्वाचित शाहजहांपुर जलालाबाद की तहसील मुख्यालय जलालाबाद का है जहां आज उप्र लेखपाल संघ के तहसील इकाई जलालाबाद का द्विवार्षिक चुनाव तहसील सभागार में हुआ। इसमें इकबाल हुसैन अध्यक्ष विजई घोषित किए गए। जबकिशेष पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। चुनाव अधिकारी उग्रसेन सिंह, अनुज निरंजन सहायक अधिकारी चुनाव पयर्वेक्षक निर्मल कान्त रहे।अध्यक्ष पद के लिए अजित कुमार व इकवाल हुसैन आमने- सामने रहे। इकबाल को 22 व अजीत को 19 मत मिले। इस प्रकार तीन मत से इकबाल हुसैन विजयी घोषित किए गए। इनके अतिरिक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग आर्या, मंत्री कमलेश राजपूत, उप मंत्री खुशबू गंगबार कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार, ऑडीटर दुर्गेश कुमार मिश्रा को निर्विरोध चुना गया। सभी पदाधिकारियों को संघ के जिला मंत्री निर्मल कान्त ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। चुनाव अधिकारी उग्रसेन सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता जरूरी है। कोई भी निर्णय बैठक करने के बाद ही लिया जाए तो संघ बेहतर चलेगा। नवनियुक्त अध्यक्ष इकवाल हुसैन ने कहा कि संघ की मजबूती के लिए सबकी सहभागिता आवश्यक है। लेखपालों के मान-सम्मान की पूरी हिफाजत होगी। इन पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी। संचालन नीशू त्यागी ने किया। इस दौरान गौरब मिश्रा पूजा नीरा दिव्या सचिन प्रशून कैलास अबिनाश प्रेमराज आदि उपस्थित रहे।

सरकार की उपलब्धियां

संगठन

बिजली का बिल नही चुकाने पर कुर्की की धमकी... ग्रामीण ने जहर खाकर की आत्महत्या

Transcript Unavailable.

चोरी

Transcript Unavailable.