क्राइम
कलान। परौर के बम्हनी चौकी गांव में डाक विभाग द्वारा एक कैंप का आयोजन किया। कैम्प में लोगों को निशुल्क आधार अपडेट की सुविधाएं दीं गईं। इसके अलावा भी लोगों को डाक विभाग से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी गईं। मंगलवार को बीपीएम परौर अनमोल व आईबीसी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की टीम ने गांव पहुँच कर ग्रामीणों को बताया की आधार अपडेट व नए आधार 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है। कैंप में कई लोगों ने खाते खुलवाए। साथ ही गैस सब्सिडी पीएम किसान पेंशन योजना से संबंधित ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
Transcript Unavailable.
कानून की सलाह
मिर्ज़ापुर। माध्यमिक शिक्षा प्रबंधक महासभा के प्रदेश महासचिव शिवओम वाजपेई ने जिले की कलान तहसील में पुलिस के क्षेत्राधिकारी को तैनात किए जाने की मांग प्रदेश के डीजीपी से की है। प्रबंधक महासभा के महासचिव ने डीजीपी को प्रेषित पत्र में कहा है कि शाहजहांपुर जिले की नवसृजित कलान तहसील में एसडीएम और तहसीलदार की तैनाती लगभग पांच वर्ष पूर्व हो चुकी है। तहसील में राजस्व विभाग का विधिवत कार्य चल रहा है। किन्तु तहसील में पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सर्किल) का आज तक सृजन नहीं किया गया है। जिससे कलान तहसील के कलान,परौर और मिर्ज़ापुर थानों के अपराधों का पर्यवेक्षण कार्य जलालाबाद सर्किल के सीओ कर रहे हैं। पत्र में डीजीपी पुलिस को अवगत करवाया गया है कि जिले के कलान,परौर और मिर्ज़ापुर थाने गंगा,रामगंगा और बहगुल नदियों से चौतरफा घिरे होने के कारण पीड़ितों को थानों की पुलिस से न्याय नहीं मिलने पर फरुखाबाद होकर 70 किलोमीटर का चक्कर लगाकर सीओ से मिलने जाना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में कलान तहसील को नवसृजित सर्किल घोषित कर सीओ की नियुक्ति किया जाना न्यायहित मे है। कलान तहसील में सीओ सर्किल बनाये जाने से पीड़ितों को समय से पुलिस सहायता मिलेगी और जलालाबाद जाने में समय और धन की बरबादी भी रुकेगी।