अत्यंत दुःखद सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम कैम्ब्रिज कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक विपिन अग्रवाल का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान दे।। #nstv24mediabreakingnews #Nstv24 #khutar #खुटार #powayannews Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Skag24 BJYM Twarit Awaj नमित दीक्षित BJP Chetram Pasi Khutar Shahjahanpur शाहजहांपुर समाचार SPN Digital Uttar Pradesh Govt Bharatiya Janata Party (BJP) PMO (India) BJP Uttar Pradesh BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़

हाइवे के किनारे मिले जानवरो के अवशेष,गौहत्या की आशंका खुटार।पूरनपुर खुटार हाइवे रोड पर बन रहे बाईपास के किनारे भारी मात्रा में जानवरों की हड्डियां मिलने से हड़कम्प मच गया। जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक ही जगह पर जानवरों के बहुत अवशेष मिलने से लोग गौहत्या की आशंका जता रहे है। अवशेष मिलने से हिंदूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है।अवशेष मिलने से नगर व क्षेत्र में लोग तरह की चर्चाएं कर रहे है।। #nstv24mediabreakingnews #livebareillyup #nstv24mediabhaktibreakingnews #Nstv24 #khutarnews #khutar #खुटार Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Chetram Pasi Twarit Awaj नमित दीक्षित BJP BJYM Khutar Skag24 Shahjahanpur PMO (India) Uttar Pradesh Govt BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) SPN Digital शाहजहांपुर समाचार BBN भारत ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षा के प्रति प्रबंध समिति गंभीर बने

शाहजहांपुर ,मैं रामचंद सिंह मोवालवानी से बात कर रहा हूं । ई - गवर्नेंस का सबसे अच्छा उदाहरण कलान तहसील क्षेत्र के एक बीटा जंगल से कंचरपुर तक जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क है । यह सड़क अभी तक पक्की नहीं हुई है । बेथा जंगल के निवासी राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता इटाई के प्राचार्य विष्णु दत्त द्विवेदी ने इस सड़क को पक्का करने के लिए सीधे मुख्यमंत्री से संपर्क किया । मुख्यमंत्री ने स्वयं सड़क को मंजूरी दी और अब इस सड़क का निर्माण शुरू हो गया है । लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है । कंचरप गाँव के दक्षिण में गंगा नदी है और उत्तर में कोई सड़क नहीं है । दस - बीस साल पहले एक कच्ची सड़क बनाई गई थी , जो बारिश में बाहर जाने लायक भी नहीं है । इसे ध्यान में रखते हुए विष्णु दत्त द्विवेदी ने सबसे पहले कहा , जन - प्रतिनिधियों ने इस सड़क के निर्माण के लिए चक्कर लगाए , लेकिन वहां से कोई सफलता नहीं मिली ।

शाहजहांपुर ,मैं रामचंद्र सिंह हूँ , मोबाइल वार्ड से बोल रहा हूँ । कच्चा सड़क ने ग्रामीणों की आवाजाही में आठ किलोमीटर की वृद्धि की है । कलाम टिहरी क्षेत्र के खजुरी गणेशपुर गांव की सड़क ग्रामीणों के लिए समस्या बन गई है । डेढ़ किलोमीटर की इस कच्ची सड़क के कारण बारिश होने पर ग्रामीणों को आठ किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है । ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक प्रकोष्ठ लेकर जन - प्रतिनिधियों से शिकायत की , लेकिन किसी ने भी ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया । खजुरी ग्राम पंचायत से गणेशपुर के रास्ते में कलाम के विकास के दावे खोखले साबित हो रहे हैं । मीटर वाली सड़क कच्ची है , लोग हमेशा की तरह गाँव जाने के लिए आवागमन करते हैं , लेकिन एक पाइप पुलिया के कारण ग्रामीणों की डेढ़ किलोमीटर की दूरी 8 किलोमीटर में बदल जाती है । ग्रामीणों के अलावा छात्रों को 8 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती है ।

ग्रामीणों ने रामगंगा किनारे की पूजा

कलान

कलान

सरकारी आवास पर संदिग्ध हालत में चार पाई पर मिला लेखपाल का शव

ई रिक्शा चालक को पीट कर किया घायल रिपोर्ट दर्ज