Transcript Unavailable.
*छात्र-छात्राओं को किया बालविवाह के विषय में जागरूक----* जनपद शाहजहांनपुर आज दिनांक 23/01/2024 को जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा के निर्देशन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 'साप्ताहिक गतिविधियों' के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत गुरुनानक पाठशाला व प्राथमिक विद्यालय नवादा में छात्र- छात्राओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग से प्रभारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अम्रता दीक्षित द्वारा "चुप्पी तोड़े- खुलकर बोले" इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। महिलाओं ,बालिकाओं को लैंगिक अपराध, बाल विवाह, बालश्रम एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, और बाल सेवा योजना एवं वन स्टॉप सेंटर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,आदि योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।जेंडर स्पेशलिस्ट कीर्ति मिश्रा द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 181,112,1098 , 1090,108,1076, के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में विभाग से प्रभारी जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अम्रता दीक्षित, प्रधानाचार्य हरमीत कौर, जेंडर स्पेशलिस्ट कीर्ति मिश्रा,अध्यापिका पूनम शर्मा,पूर्णिमा, अंजू शर्मा,राजवीर आदि स्टाफ मौजूद रहा।
प्रेस विज्ञप्ति शाहजहाँपुर/दिनांक 23.01.2024/ जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित एडीएम न्यायालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद लोगो से उनकी समस्याओं तथा कोर्ट में लंबित वादो के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मौजूद सभी लोगो से एक-एक कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही जिलाधिकारी ने लंबे समय से लंबित वादों को स्वयं मुयाना किये जाने हेतु भी प्रकरणों को दर्ज कराया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देशित करते हुये कहा कि कोर्ट में बैठ कर दूर-दराज से आने वाले सभी लोगो के संबधित प्रकरणों को प्रतिदिन सुने। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्रों से आने वाले लोगो की प्रतिदिन सुनवाई हो, उन्हे तारीख पे तारीख न दी जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक समय से लंबित प्रकरणों को स्वयं जांच कर उनका निस्तारण करायें। उन्होने कहा पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये। मई खुर्द कला से आये हुये श्री ओमपाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनका पट्टा निरस्तीकरण की तरीख है। पट्टा निरस्तीकरण से संबधित मामले में आये लोगो ने जिलाधिकारी से पट्टा निरस्तीकरण रूकवाने हेतु मांग की। निरीक्षण के दौरान मौजूद लोगो में से जरूरतमंद लोगो को जिलाधिकारी ने कंबल भी वितरित किये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे। --------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।
जन समस्या
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रेस विज्ञप्ति 22 जनवरी 2024/ सूचना विभाग /शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक के संबंध में | इस वर्ष गांधी भवन प्रेक्षा ग्रह के स्थान पर अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षा गृह मैं मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस संबंधित समारोह | आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई | बैठक में सीडीओ ने सभी अधिकारियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाने के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए | जिला उद्योग केंद्र को सीडीओ ने निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर लाभार्थियों को टूल किट इत्यादि वितरित किया जाए | खादी एवं ग्रामोद्योग, उद्यान, बेसिक शिक्षा अधिकारी, एनआरएलएम, क़ृषि तथा बाल विकास विभागों को 24 जनवरी को प्रदर्शनिया आयोजित करने के निर्देश सीडीओ ने दिए | जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम, विचार गोष्ठी,तथा जीएफ कॉलेज में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाए | इन कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा | उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि वह जिला क्रीड़ा अधिकारी से समन्वय स्थापित करके खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाए | इसके अलावा जनपद के मेधावी बच्चों को चिन्हित करके उन्हें भी पुरुस्कृत किया जाए| राष्ट्र ................. जिला सूचना कार्यालय, शाहजहांपुर